उन्नाव। कोई भी आंगनबाड़ी केंद्र कार्यकत्री के घर पर नहीं चलने दिया जाएगा और न ही पुष्टाहार में गड़बड़ी होगी। परिषदीय स्कूलों में भी जल्द ही शिक्षकों की कमी पूरी कर दी जाएगी। यह दावा बेसिक शिक्षा और बाल एवं महिला पुष्टाहार विभाग के राज्यमंत्री वसीम अहमद ने पत्रकारों से चर्चा में किया। प्रदेश के बेसिक शिक्षा और महिला बाल एवं पुष्टाहार विभाग के राज्यमंत्री वसीम अहमद गुरुवार शाम उन्नाव आए थे। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउसे में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य में सुधार और पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। फतेहपुर चौरासी ब्लाक के कस्तूरबा विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा से दुष्कर्म के सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा दिलाएंगे। उन्नाव में शिक्षकों की कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगले सत्र में पूरे प्रदेश में शिक्षकों की कमी दूर कर दी जाएगी। टीईटी पर कमेटी गठित कर दी गई है, जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा। कस्तूरबा विद्यालय भवनों के धीमे निर्माण पर भी उन्होंने बस जल्द काम पूरा होने का आश्वासन ही दिया। उनहोंने कहा कि हमारी सरकार आंगनबाड़ियों में बेहतर पुष्टाहार बंटवाएगी और कोई भी केंद्र कार्यकत्री के घर पर नहीं चलने दिया जाएगा। हर सवाल के बाद मंत्री से बसपा सरकार को कोसने और अपनी सरकार के घोषणा पत्र की घोषणाओं को जरूर दोहरा रहे थे।