चकलवंशी (उन्नाव)। माखी थाना पुलिस की लापरवाही से एक माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। यह सिरकटा शव करीब चालीस दिन पूर्व पुलिस ने बरामद किया था। थाना प्रभारी का कहना है कि प्रयास जारी है और जल्द ही सफलता मिल जाएगी।
क्षेत्र के कंजौरा व बरबटपुर के मध्य करीब चालीस दिन पूर्व गेहू़ं के खेत से पुलिस ने एक सिरकटा शव बरामद किया था। इसकी सूचना ग्रामीणों ने दी थी। बरामदगी के समय शव पूरी तरह से सड़ चुका था। ग्रामीणों को शव से उठ रही दुर्गंध के बाद ही जानकारी हो सकी थी। बरामदगी के समय पुलिस ने आसपास इलाके में सिर की तलाश भी की थी और ग्रामीणों को फसल काटते समय सिर मिलने पर सूचना देने को भी कहा था। एक महीने से भी अधिक समय बीतने के बाद शव की शिनाख्त न होने को क्षेत्रीय लोग पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं। जबकि थाना प्रभारी केएल पटेल का कहना है कि शव के साथ ही कपडे़ भी गलने से पहचान कराने का कोई खास विकल्प नहीं है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना आसपास के जिलों में दे दी गई है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट भी करा लिया गया था। थानाध्यक्ष ने जल्द ही मामले का पटाक्षेप होने की बात कही।