उन्नाव। लखनऊ से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर रेलवे ट्रैक पर चर रहा एक मवेशी कट गया। इससे मांस के लोथड़े इंजन में फंस गए। इंजन में आवाज आने से चालक ने ट्रेन रोक दी। शताब्दी रुक जाने से स्टेशन अधीक्षक के हाथपांव फूल गए। आनन-फानन में आरपीएफ व रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचे। गार्ड व ड्राइवर ने उतरकर इंजन में फंसे लोथड़ों को साफ किया। करीब 20 मिनट बाद ट्रेन कानपुर की ओर रवाना हो सकी। जिसके बाद स्थानीय रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली।
मंगलवार शाम 4 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली 12004 शताब्दी एक्सप्रेस उन्नाव स्टेशन से गुजर रही थी। तभी कचहरी क्रासिंग के पास घास चर रहा एक मवेशी ट्रेन की चपेट में आ गया।मवेशी कटा और उसके मांस के लोथड़े इंजन में फंस गए। आवाज आने पर ड्राइवर ने एक झटके से ट्रेन रोक दी। झटका लगने से शताब्दी में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। काफी यात्री नीचे उतर आए और ट्रेन रुकने के बारे में गार्ड से पूछा। पता चला कि मवेशी कटने से ट्रेन रोकी गई है। उधर स्टेशन अधीक्षक, जीआरपी व आरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचा। चालक व गार्ड ने किसी तरह से इंजन को साफ किया। इससे करीब 20 मिनट तक शताब्दी उन्नाव स्टेशन पर खड़ी रही। सफाई होने के बाद ट्रेन कानपुर की ओर रवाना हो सकी।
उन्नाव। लखनऊ से नई दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर रेलवे ट्रैक पर चर रहा एक मवेशी कट गया। इससे मांस के लोथड़े इंजन में फंस गए। इंजन में आवाज आने से चालक ने ट्रेन रोक दी। शताब्दी रुक जाने से स्टेशन अधीक्षक के हाथपांव फूल गए। आनन-फानन में आरपीएफ व रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचे। गार्ड व ड्राइवर ने उतरकर इंजन में फंसे लोथड़ों को साफ किया। करीब 20 मिनट बाद ट्रेन कानपुर की ओर रवाना हो सकी। जिसके बाद स्थानीय रेलवे प्रशासन ने राहत की सांस ली।
मंगलवार शाम 4 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली 12004 शताब्दी एक्सप्रेस उन्नाव स्टेशन से गुजर रही थी। तभी कचहरी क्रासिंग के पास घास चर रहा एक मवेशी ट्रेन की चपेट में आ गया।मवेशी कटा और उसके मांस के लोथड़े इंजन में फंस गए। आवाज आने पर ड्राइवर ने एक झटके से ट्रेन रोक दी। झटका लगने से शताब्दी में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। काफी यात्री नीचे उतर आए और ट्रेन रुकने के बारे में गार्ड से पूछा। पता चला कि मवेशी कटने से ट्रेन रोकी गई है। उधर स्टेशन अधीक्षक, जीआरपी व आरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचा। चालक व गार्ड ने किसी तरह से इंजन को साफ किया। इससे करीब 20 मिनट तक शताब्दी उन्नाव स्टेशन पर खड़ी रही। सफाई होने के बाद ट्रेन कानपुर की ओर रवाना हो सकी।