{"_id":"76998","slug":"Unnao-76998-40","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रय केंद्रों पर अव्यवस्था, किसान परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रय केंद्रों पर अव्यवस्था, किसान परेशान
Unnao
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
बांगरमऊ/गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। क्रय केंद्र प्रभारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से किसानों को अपनी फसलें बेचने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बांगरमऊ क्षेत्र में दो क्रय केंद्र राइस मिलों से संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों पर किसानों ने व्यापारियों से गेहूं खरीद किए जाने का आरोप लगाया है। इन्हीं क्रय केंद्रों पर गत दिनों क्षेत्रीय विधायक ने ताला लगा दिया था जबकि गंजमुरादाबाद क्षेत्र में संचालित क्रय केंद्रों में बोरों की कमी बताकर लौटाया जा रहा है। क्षेत्र के किसान नियमानुसार खरीद कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
बांगरमऊ में स्थानीय कृषि मंडी यार्ड में आरएफसी, नैफेड, कर्मचारी कल्याण निगम और पीसीएफ आदि के चार क्रय केंद्र संचालित हैं। खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम व यूपी एग्रो दोनों ही क्रय केंद्र हरदोई मार्ग स्थित दो राइस मिलों से संचालित किए जा रहे हैं। क्षेत्र के किसानों की ओर से बीते एक पखवारे से आरोप लगाया जा रहा था कि मंडी के बाहर से संचालित इन क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं को गंदा व गीला बताकर लौटाया जा रहा है जबकि व्यापारियों का गेहूं खरीदा जा रहा है। जिला प्रशासन से निराश किसानों ने क्षेत्रीय विधायक बदलू खां से शिकायत की थी। शनिवार को विधायक की ओर से की गई छापेमारी में शिकायत सच पाई गई थी। उन्होंने दोनो क्रय केंद्रों पर ताला लगा दिया था। इसके बाद से दोनों क्रय केंद्र बंद पड़े हैं। किसानों ने शासन व प्रशासन से क्रय केंद्र शुरू कराने और नियमानुसार खरीद कराए जाने की मांग की है।
गंजमुरादाबाद क्षेत्र में सभी गेहूं क्रय केेंद्रों में बारदाना नदारद है। ग्राम महमदाबाद कलवारी में एसएफसी के अलावा पीसीएफ का केंद्र मवई घनश्याम में तथा एक केंद्र साधन सहकारी समिति अटवाबैक में खोला गया है। इन सभी केंद्रों में चार दिनोें से बारदाना नहीं है। इन केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए पहुंचने वाले किसानों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। क्षेत्र के रामऔतार, सियाराम, रामकिशोर, भगवानदीन, रामसेवक, बाबूराम आदि किसानों ने बताया कि बारदाना के कारण उनका गेहूं नहीं खरीदा जा पा रहा है। इन किसानों ने जिलाधिकारी से अव्यवस्था दूर कर केंद्रों पर पुन: खरीद शुरू कराने के निर्देश जारी करने की मांग की है। इस संबंध में इन केंद्रों के प्रभारियों ने बताया कि बारदाना खत्म होने की सूचना के साथ ही बारदाना शीघ्र भेजने की मांग की गई है।
इस विकास खंड में डेढ़ माह बाद भी नैफेड का गेहूं क्रय केेंद्र नहीं खोला जा सका है। जबकि इस केंद्र से सुलतानपुर, लहरापुर, देवरिया, लोनारी, कुशराजपुर, बल्लापुर, छोटटापुरवा जाल्हेपुर, झखरा, विरैचामऊ, जाफराबाद, चोरहा, सिरधरपुर और गंजमुरादाबाद सहित दो दर्जन गांवों का जोड़ा गया था। इन गांवों के किसान अन्य क्रय केंद्रों की खाक छान रहे हैं। सही जवाब नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश है। इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी सफीपुर जगदीश चंद्र ने बताया कि समस्या के निस्तारण के आदेश खंड विकास अधिकारी को दिए गए हैं।
बांगरमऊ/गंजमुरादाबाद (उन्नाव)। क्रय केंद्र प्रभारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से किसानों को अपनी फसलें बेचने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बांगरमऊ क्षेत्र में दो क्रय केंद्र राइस मिलों से संचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों पर किसानों ने व्यापारियों से गेहूं खरीद किए जाने का आरोप लगाया है। इन्हीं क्रय केंद्रों पर गत दिनों क्षेत्रीय विधायक ने ताला लगा दिया था जबकि गंजमुरादाबाद क्षेत्र में संचालित क्रय केंद्रों में बोरों की कमी बताकर लौटाया जा रहा है। क्षेत्र के किसान नियमानुसार खरीद कराए जाने की मांग कर रहे हैं।
बांगरमऊ में स्थानीय कृषि मंडी यार्ड में आरएफसी, नैफेड, कर्मचारी कल्याण निगम और पीसीएफ आदि के चार क्रय केंद्र संचालित हैं। खाद्य एवं आवश्यक वस्तु निगम व यूपी एग्रो दोनों ही क्रय केंद्र हरदोई मार्ग स्थित दो राइस मिलों से संचालित किए जा रहे हैं। क्षेत्र के किसानों की ओर से बीते एक पखवारे से आरोप लगाया जा रहा था कि मंडी के बाहर से संचालित इन क्रय केंद्रों पर किसानों के गेहूं को गंदा व गीला बताकर लौटाया जा रहा है जबकि व्यापारियों का गेहूं खरीदा जा रहा है। जिला प्रशासन से निराश किसानों ने क्षेत्रीय विधायक बदलू खां से शिकायत की थी। शनिवार को विधायक की ओर से की गई छापेमारी में शिकायत सच पाई गई थी। उन्होंने दोनो क्रय केंद्रों पर ताला लगा दिया था। इसके बाद से दोनों क्रय केंद्र बंद पड़े हैं। किसानों ने शासन व प्रशासन से क्रय केंद्र शुरू कराने और नियमानुसार खरीद कराए जाने की मांग की है।
गंजमुरादाबाद क्षेत्र में सभी गेहूं क्रय केेंद्रों में बारदाना नदारद है। ग्राम महमदाबाद कलवारी में एसएफसी के अलावा पीसीएफ का केंद्र मवई घनश्याम में तथा एक केंद्र साधन सहकारी समिति अटवाबैक में खोला गया है। इन सभी केंद्रों में चार दिनोें से बारदाना नहीं है। इन केंद्रों पर गेहूं बेचने के लिए पहुंचने वाले किसानों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। क्षेत्र के रामऔतार, सियाराम, रामकिशोर, भगवानदीन, रामसेवक, बाबूराम आदि किसानों ने बताया कि बारदाना के कारण उनका गेहूं नहीं खरीदा जा पा रहा है। इन किसानों ने जिलाधिकारी से अव्यवस्था दूर कर केंद्रों पर पुन: खरीद शुरू कराने के निर्देश जारी करने की मांग की है। इस संबंध में इन केंद्रों के प्रभारियों ने बताया कि बारदाना खत्म होने की सूचना के साथ ही बारदाना शीघ्र भेजने की मांग की गई है।
इस विकास खंड में डेढ़ माह बाद भी नैफेड का गेहूं क्रय केेंद्र नहीं खोला जा सका है। जबकि इस केंद्र से सुलतानपुर, लहरापुर, देवरिया, लोनारी, कुशराजपुर, बल्लापुर, छोटटापुरवा जाल्हेपुर, झखरा, विरैचामऊ, जाफराबाद, चोरहा, सिरधरपुर और गंजमुरादाबाद सहित दो दर्जन गांवों का जोड़ा गया था। इन गांवों के किसान अन्य क्रय केंद्रों की खाक छान रहे हैं। सही जवाब नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश है। इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी सफीपुर जगदीश चंद्र ने बताया कि समस्या के निस्तारण के आदेश खंड विकास अधिकारी को दिए गए हैं।