उन्नाव। पुरवा-उन्नाव मार्ग के टेंपो चालकों ने उत्पीड़ने का आरोप लगाते हुए एआरटीओ के खिलाफ कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। चालकों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उत्पीड़न रोकने की मांग की।
सोमवार की सुबह तीन दर्जन टेंपो चालक एआरटीओ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। चालकों का नेतृत्व कर रहे श्याम सिंह ने बताया कि सभी चालक उन्नाव-पुरवा मार्ग पर टेेंपो चला कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उसका आरोप है कि एआरटीओ उन्नाव कागजात पूरे होेने के बावजूद उनकी गाड़ी सीज कर देते हैं। चालक मनोज तिवारी ने बताया कि जांच के दौरान एआरटीओ के सिपाही सवारियों को धूप मेें उतार देते हैं। अन्य चालकोें का आरोप था कि टेंपो पर बैठी सवारियों के साथ सिपाही बदसलूकी करते हैं। चालकों का आरोप है कि उन्नाव बाईपास से ओरहर मोड़ तक चेकिंग अभियान चलाया जाता है और प्राइवेट बसों को छोड़ कर टेंपो को सीज किया जाता है। चालकों ने ऐसी स्थिति में टेंपो चालन करने में असमर्थता जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है। अपर जिलाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने चालकों को मानक के अनुरूप सवारियां बैठाने के निर्देश देते हुए न्याय दिए जाने का आश्वासन दिया।