उन्नाव। शहर के मोहल्ला कल्याणी देवी खजुरियाबाग निवासी पालिका प्रशासन की उपेक्षा के कारण पेयजल समस्या से परेशान हैं। सप्लाई न होने के कारण यह लोग प्रदूषित पानी पीने को विवश हैं। मोहल्लेवासियों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
मोहल्लेवासियों ने बताया कि पेयजल के लिए नगर पालिका की ओर से कोई भी पाइप लाइन अभी तक नहीं डाली गई है। वर्तमान समय में नई चांदमारी में जापानी विधि से बोर हुआ है। जिसकी पाइप लाइन बिछाई जा रही है। लेकिन अभी प्रयाग नारायणखेड़ा तक ही पाइप लाइन डाली जा सकी है। उनका कहना था कि इस बार भी उनके मोहल्ले में पाइप लाइन डालने की कोई योजना नहीं है। जिससे फिर पेयजल समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। उन्होंने इस गंभीर समस्या के निराकरण के लिए पाइप लाइन बिछाए जाने की मांग की है। मालूम हो कि मोहल्ले की आबादी में लगभग दस हजार से अधिक लोग प्रदूषित पेयजल पीने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कल्याणी खजुरियाबाग में पेयजल की पाइप लाइन बिछाए जाने की मांग की है।