उन्नाव। अनलोडिंग के नाम पर गोदाम प्रभारी मनमानी नहीं कर पाएंगे। गोदाम के बाहर ट्रकों की लाइनों से लगने वाले जाम को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी ने एफसीआई गोदाम प्रभारी को 50 और बांगरमऊ को 20 ट्रक प्रतिदिन अनलोड करने के निर्देश दिए हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी औचक छापेमारी करके अनलोड किए जा रहे ट्रकों की मानीटरिंग करेंगे। साथ ही गोदाम प्रभारियों पर नजर रखेंगे।
दही चौकी स्थित एफसीआई और बांगरमऊ स्थित गोदाम में गेहूं भंडारण किया जा रहा है। गोदाम प्रभारियों की मनमानी के कारण दही चौकी गोदाम में 30-35 और बांगरमऊ में 10-12 गाड़ियां ही रोज अनलोड हो पाती हैं। इसके चलते ट्रक कई-कई दिन खड़े रहते हैं। कभी-कभी स्थिति यह होती है कि लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर भी ट्रक खड़े हो जाते हैं जिससे अन्य वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
इस समस्या से जिला खाद्य विपणन अधिकारी एसके द्विवेदी ने जिलाधिकारी अनामिका सिंह को अवगत कराया था। इस पर डीएम ने एफसीआई गोदाम पर प्रतिदिन 50 ट्रक और बांगरमऊ में 20 गाड़ी अनलोड कराने के आदेश दिए थे। उन्होंने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को गोदामों पर आकस्मिक छापेमारी करके मानीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। जिला खाद्य विपणन अधिकारी एसके द्विवेदी ने बताया कि प्रतिदिन निर्धारित संख्या में ट्रक अनलोड न करने वाले गोदाम प्रभारियों पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि इससे खरीद भी तेजी पकड़ेगी। क्योंकि जितनी जल्दी ट्रक खाली होंगे उतना तेजी के साथ केन्द्रों पर खरीद की जाएगी।
अभी तक हो पाई मात्र 36 प्रतिशत खरीद
उन्नाव। जिले में गेहूं खरीद समाप्त होने में डेढ़ माह का समय शेष है लेकिन अभी तक मात्र 36 फीसदी ही खरीद हो पाई है। खाद्य विभाग 4549, पीसीएफ 4055, यूपी स्टेट एग्रो 4838, एसएफसी 4606, कर्मचारी कल्याण निगम 1510, यूपीएसएस 1264 व नैफेड 554 एमटी गेहूं की ही खरीद कर सका है। जनपद में 21379.03 एमटी गेहूं की ही खरीद हो पाई है जबकि लक्ष्य 58240 एमटी है। खरीद 30 जून तक चलेगी।
किसानों के बोरों में खरीदें गेहूं
जिलाधिकारी अनामिका सिंह ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर सभी केंद्र प्रभारियों बोरों की कमी होने पर किसानों के बोरों में ही गेहूं खरीद करने का निर्देश दिया है।