उन्नाव। बैंक से रुपए निकाल जा रहे युवक को बदमाश ने धक्का मारा और साइकिल से रुपयों का थैला उतार कर भाग निकला। भीड़ ने बदमाश का पीछा कर पकड़ लिया। लुटेरे की जमकर पिटाई की और इसके बाद कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। बदमाश ने अपने दो और साथियों के नाम कबूले। पुलिस ने गदनखेड़ा बाइपास पर उन्हें भी धर दबोचा। उनके पास से चोरी की दो साइकिलें, बर्तन और अन्य सामान भी बरामद हुआ है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के करोवन सलेमपुर गांव निवासी रामू पुत्र मोहबत सोमवार शाम करीब चार बजे शहर के मोहल्ला छोटा चौराहा जवाहर नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार रुपए निकाल कर साइकिल से घर लौट रहा था। उन्नाव-कानपुर मार्ग पर आदर्श नगर नहर के पास वह बच्चों के लिए पेठा खरीदने लगा। इसी दौरान पीछा कर रहे एक बदमाश ने उसे धक्का दिया। रामू संभलता, इससे पहले बदमाश उसकी साइकिल में टंगा रुपयों वाला थैला लेकर भाग निकला। रामू ने शोर मचाया तो पास ही खड़े कुछ युवकों ने बाइक से पीछा कर बदमाश को लक्ष्मी टाकीज के सामने दबोच लिया। गुस्साई भीड़ ने लुटेरे को जमकर पीटा और पहुंची पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में लुटेरे ने अपना नाम सौनिक पुत्र रामबरन निवासी खखेड़ा चौराहा हरदोई शहर बताया। उसने हरदोई जनपद के सरांय थाना क्षेत्र सुरसा निवासी दो और साथियों सोनू पुत्र यदुनाथ और प्रमोद पुत्र रामकिशोर के गदनखेड़ा बाइपास चौराहा पर खड़े होने की जानकारी दी। इस पर कोतवाली पुलिस बाइपास चौराहा पहुंची और दोनों को पकड़ लिया जबकि दो साथी भाग निकले। कोतवाली प्रभारी अमृतलाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।
कोतवाली पुलिस पकड़े गए बदमाशों के जरिए गिरोह और सरगना तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।