{"_id":"76979","slug":"Unnao-76979-40","type":"story","status":"publish","title_hn":"जंगली देवी मार्ग के बहुरेंगे दिन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जंगली देवी मार्ग के बहुरेंगे दिन
Unnao
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
उन्नाव। गुलरिहा गांव के मजरे मलौना में रविवार रात सपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने कार्यकर्ताओं से जनता की समस्याएं हल कराने का आह्वान किया। उन्होंने जनता के काम न करने वाले अधिकारियों को कार्रवाई कराने की चेतावनी भी दी। साथ ही जंगली देवी और नाले पर पुलिया बनाने का आश्वासन दिया। इसके पहले कार्यक्रम संयोजन मलौना प्रधान फूलचंद पासवान ने विधायक, कोटवर प्रधान डा. यदुकुंवर सिंह और संतोष मिश्रा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान आल्हा गायक बिन्दा प्रसाद यादव ने अपनी ओजपूर्ण गायकी से जनसमुदाय को झकझोर दिया।
कार्यक्रम में बीघापुर ब्लाक प्रमुख रामचंद्र सिंह पप्पू, योगेश वाजपेयी, जितेंद्र बहादुर सिंह, अमरजीत सिंह, योगेश सिंह, वीरभान यादव, सर्वेश सिंह चौहान, मुन्ना सिंह, रज्जन सिंह, महादेव, भीम, अजीम, देवी शंकर वाजपेयी, कल्लू सिंह, पूसू सिंह, धनीराम लोधी, एसपी शर्मा, माधवलाल, अशोक यादव, मो. सईद, रज्जन तिवारी, डा. शमशेर, जुगुल मिश्रा, अशोक त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।
उन्नाव। गुलरिहा गांव के मजरे मलौना में रविवार रात सपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने कार्यकर्ताओं से जनता की समस्याएं हल कराने का आह्वान किया। उन्होंने जनता के काम न करने वाले अधिकारियों को कार्रवाई कराने की चेतावनी भी दी। साथ ही जंगली देवी और नाले पर पुलिया बनाने का आश्वासन दिया। इसके पहले कार्यक्रम संयोजन मलौना प्रधान फूलचंद पासवान ने विधायक, कोटवर प्रधान डा. यदुकुंवर सिंह और संतोष मिश्रा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान आल्हा गायक बिन्दा प्रसाद यादव ने अपनी ओजपूर्ण गायकी से जनसमुदाय को झकझोर दिया।
कार्यक्रम में बीघापुर ब्लाक प्रमुख रामचंद्र सिंह पप्पू, योगेश वाजपेयी, जितेंद्र बहादुर सिंह, अमरजीत सिंह, योगेश सिंह, वीरभान यादव, सर्वेश सिंह चौहान, मुन्ना सिंह, रज्जन सिंह, महादेव, भीम, अजीम, देवी शंकर वाजपेयी, कल्लू सिंह, पूसू सिंह, धनीराम लोधी, एसपी शर्मा, माधवलाल, अशोक यादव, मो. सईद, रज्जन तिवारी, डा. शमशेर, जुगुल मिश्रा, अशोक त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।