{"_id":"76978","slug":"Unnao-76978-40","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट भेजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट भेजी
Unnao
Updated Tue, 15 May 2012 12:00 PM IST
नवाबगंज (उन्नाव)। ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में पिछले सात माह से रोजगार सेवक का मानदेय तथा मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान न किए जाने समेत अन्य कई मामले उठाए गए। उपस्थित लागों की शिकायत पर पाली की ग्राम प्रधान पुष्पा के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जनपद मुख्यालय पर भेजी गई। इस दौरान 12 ग्राम प्रधानों, पंचायत सेवकों और 22 कोटेदारों को अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बीडीओ दिनेश कुमार शुक्ला का कहना है कि विकास कार्र्यों में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में क्षेत्र के पाली ग्राम प्रधान की मनमानी का मामला रखा गया। शिकायतकर्ताओं का कहना था कि गांव में सात महीने से रोजगार सेवक को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। ग्राम प्रधान गांव आने के बजाए नवाबगंज में रहकर ग्राम सभा के कार्य निपटा रही हैं। मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यों में लगे मजदूरों को पारिश्रमिक भी सात महीने से नहीं दिया गया है। विकास कार्यों के संबंध में रोजगार सेवक ने बताया कि श्रमिकों के नाम मस्टर रोल और ब्लाक के कंप्यूटर में फीड कराए गए लेकिन उन्हें भुगतान नहीं किया गया। विकास कार्यों में लापरवाही और मजदूरों का पारिश्रमिक न दिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही। बैठक में अन्य ग्राम सभाओं के विभिन्न मामलों की भी चर्चा हुई। समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित सभी 12 ग्राम प्रधानों 22 कोटेदारों तथा दस पंचायत सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा इटकुटी के रोजगार सेवक के लंबे समय तक काम न करने को लेकर उसे हटाने की कार्रवाई के लिए लिखा गया। साथ ही अजीजपुर के पंचायत सेवक को कार्य में शिथिलता बरतने पर चेतावनी दी गई।
विकास खंड के सभी 72 ग्राम पंचायतों के प्रधानों, पंचायत सेवकों, पंचायत कर्मियों, कोटेदारों, पूर्ति निरीक्षक हसनगंज, सहायक शिक्षाधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी हाट निरीक्षक सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को बुलाया गया था। शाहपुर, बजेहरा, महनौरा, गोरिंदा, मकूर, विरसिंघी, पिपरोसा, गोकुलपुर, जैतीपुर, निबहरी कल्याणपुर गांवों के रोजगार सेवक तथा सिकदंरपुर सरेसा, तेंदुआ, हिरन कुद्दी, रैनापुर, मौहारी, बजेहरा, मकूर, महनौरा, पाली, दिलवलि तथा अजैय्याखेड़ा के ग्राम प्रधानों एवं 22 कोटेदारों के अतिरिक्त हाट निरीक्षक, सहायक शिक्षाधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित तीन राजस्व कर्मी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित प्रधानों की पंचायतों में खंड विकास अधिकारी ने स्वयं जाकर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्णय लिया। बैठक में शामिल न होने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जनपद मुख्यालय पर भेजी गई।
नवाबगंज (उन्नाव)। ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में पिछले सात माह से रोजगार सेवक का मानदेय तथा मनरेगा मजदूरों को मजदूरी का भुगतान न किए जाने समेत अन्य कई मामले उठाए गए। उपस्थित लागों की शिकायत पर पाली की ग्राम प्रधान पुष्पा के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जनपद मुख्यालय पर भेजी गई। इस दौरान 12 ग्राम प्रधानों, पंचायत सेवकों और 22 कोटेदारों को अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बीडीओ दिनेश कुमार शुक्ला का कहना है कि विकास कार्र्यों में लापरवाही करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में क्षेत्र के पाली ग्राम प्रधान की मनमानी का मामला रखा गया। शिकायतकर्ताओं का कहना था कि गांव में सात महीने से रोजगार सेवक को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। ग्राम प्रधान गांव आने के बजाए नवाबगंज में रहकर ग्राम सभा के कार्य निपटा रही हैं। मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्यों में लगे मजदूरों को पारिश्रमिक भी सात महीने से नहीं दिया गया है। विकास कार्यों के संबंध में रोजगार सेवक ने बताया कि श्रमिकों के नाम मस्टर रोल और ब्लाक के कंप्यूटर में फीड कराए गए लेकिन उन्हें भुगतान नहीं किया गया। विकास कार्यों में लापरवाही और मजदूरों का पारिश्रमिक न दिए जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने ग्राम प्रधान के विरुद्ध जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही। बैठक में अन्य ग्राम सभाओं के विभिन्न मामलों की भी चर्चा हुई। समीक्षा बैठक के दौरान अनुपस्थित सभी 12 ग्राम प्रधानों 22 कोटेदारों तथा दस पंचायत सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा इटकुटी के रोजगार सेवक के लंबे समय तक काम न करने को लेकर उसे हटाने की कार्रवाई के लिए लिखा गया। साथ ही अजीजपुर के पंचायत सेवक को कार्य में शिथिलता बरतने पर चेतावनी दी गई।
विकास खंड के सभी 72 ग्राम पंचायतों के प्रधानों, पंचायत सेवकों, पंचायत कर्मियों, कोटेदारों, पूर्ति निरीक्षक हसनगंज, सहायक शिक्षाधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी हाट निरीक्षक सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को बुलाया गया था। शाहपुर, बजेहरा, महनौरा, गोरिंदा, मकूर, विरसिंघी, पिपरोसा, गोकुलपुर, जैतीपुर, निबहरी कल्याणपुर गांवों के रोजगार सेवक तथा सिकदंरपुर सरेसा, तेंदुआ, हिरन कुद्दी, रैनापुर, मौहारी, बजेहरा, मकूर, महनौरा, पाली, दिलवलि तथा अजैय्याखेड़ा के ग्राम प्रधानों एवं 22 कोटेदारों के अतिरिक्त हाट निरीक्षक, सहायक शिक्षाधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित तीन राजस्व कर्मी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित प्रधानों की पंचायतों में खंड विकास अधिकारी ने स्वयं जाकर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्णय लिया। बैठक में शामिल न होने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट जनपद मुख्यालय पर भेजी गई।