पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उन्नाव। 11 दिसंबर को आम लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्राइवेट बस ऑपरेटरों व आटो चालकों ने हड़ताल की घोषणा की हैं। इसके बाद 11 दिसंबर को जिले में करीब दो सौ प्राइवेट बसों व तीन सौ आटो रिक्शा का संचालन ठप होने जा रहा है। अगर टेंपो चालक भी हड़ताल में कूदते हैं तो जनपद की यातायात व्यवस्था और चौपट होना तय है।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के साथ अधिवक्ताओं द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में अभी तक व्यापारी ही उग्र थे। प्रतिनिधि मंडल ने 11 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की है। अब इन व्यापारियों के साथ कानपुर-उन्नाव-हरदोई प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन व जिला आटो एसोसिएशन ने भी बंदी को समर्थन देने की घोषणा की है। कानपुर-उन्नाव-हरदोई प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बताया बनवारी लाल कंछल के साथ हुई घटना का एसोसिएशन कड़े शब्दों में विरोध करती है और पूरी तरह व्यापारियों के साथ होने की घोषणा करती है। उन्होंने कहा कि ग्यारह दिसंबर को उन्नाव-दही चौकी-मौरावां, संडीला-उन्नाव व उन्नाव-हरदोई चलने वाली करीब 260 प्राइवेट बसों का संचालन पूरी तरह ठप रहेगा। इसके अलावा 40 टूरिस्ट बसों का भी पहिया जाम रहेगा। इसके अलावा जिला आटो एसोशिएशन ने भी बनवारी लाल कंछल के साथ मारपीट का विरोध किया है और 11 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की है। जिला आटो एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष शशिशेखर व कार्यवाहक महामंत्री दिनेश कुमार ने बताया जिले में करीब तीन सौ आटो का संचालन रोजाना होता है। 11 दिसंबर को सभी आटो बंद रहेंगे। जनपद की टेंपो एसोसिएशन व्यापारियों द्वारा घोषित हड़ताल का समर्थन करेगी कि नहीं इसका फैसला आना अभी बाकी है। अगर टेंपो एसोएिशन भी हड़ताल में कूदती है तो दैनिक यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। वैसे व्यापारियों ने टेंपो एसोसिएशन के भी हड़ताल का समर्थन करने की उम्मीद जताई है।
उन्नाव। 11 दिसंबर को आम लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्राइवेट बस ऑपरेटरों व आटो चालकों ने हड़ताल की घोषणा की हैं। इसके बाद 11 दिसंबर को जिले में करीब दो सौ प्राइवेट बसों व तीन सौ आटो रिक्शा का संचालन ठप होने जा रहा है। अगर टेंपो चालक भी हड़ताल में कूदते हैं तो जनपद की यातायात व्यवस्था और चौपट होना तय है।
लखनऊ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के साथ अधिवक्ताओं द्वारा मारपीट की घटना के विरोध में अभी तक व्यापारी ही उग्र थे। प्रतिनिधि मंडल ने 11 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की है। अब इन व्यापारियों के साथ कानपुर-उन्नाव-हरदोई प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन व जिला आटो एसोसिएशन ने भी बंदी को समर्थन देने की घोषणा की है। कानपुर-उन्नाव-हरदोई प्राइवेट बस ऑपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश सिंह ने बताया बनवारी लाल कंछल के साथ हुई घटना का एसोसिएशन कड़े शब्दों में विरोध करती है और पूरी तरह व्यापारियों के साथ होने की घोषणा करती है। उन्होंने कहा कि ग्यारह दिसंबर को उन्नाव-दही चौकी-मौरावां, संडीला-उन्नाव व उन्नाव-हरदोई चलने वाली करीब 260 प्राइवेट बसों का संचालन पूरी तरह ठप रहेगा। इसके अलावा 40 टूरिस्ट बसों का भी पहिया जाम रहेगा। इसके अलावा जिला आटो एसोशिएशन ने भी बनवारी लाल कंछल के साथ मारपीट का विरोध किया है और 11 दिसंबर को हड़ताल की घोषणा की है। जिला आटो एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष शशिशेखर व कार्यवाहक महामंत्री दिनेश कुमार ने बताया जिले में करीब तीन सौ आटो का संचालन रोजाना होता है। 11 दिसंबर को सभी आटो बंद रहेंगे। जनपद की टेंपो एसोसिएशन व्यापारियों द्वारा घोषित हड़ताल का समर्थन करेगी कि नहीं इसका फैसला आना अभी बाकी है। अगर टेंपो एसोएिशन भी हड़ताल में कूदती है तो दैनिक यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ सकती है। वैसे व्यापारियों ने टेंपो एसोसिएशन के भी हड़ताल का समर्थन करने की उम्मीद जताई है।