{"_id":"40-117518","slug":"Unnao-117518-40","type":"story","status":"publish","title_hn":"ब्लाक प्रमुखों ने ली पद की शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ब्लाक प्रमुखों ने ली पद की शपथ
Unnao
Updated Wed, 30 Jan 2013 05:30 AM IST
मौरावां/बछौरा (उन्नाव)। हिलौली व असोहा ब्लाक के उपचुनाव मेें नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को मंगलवार को पद की शपथ दिलाई गई।
पुरवा एसडीएम ने हिलौली प्रमुख सोनिया रावत को शपथ दिलाई और इसके बाद औपचारिक बैठक भी की। वहीं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हरिलाल ने असोहा में निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत को शपथ दिलाई। हिलौली में समोराह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सपा विधायक उदयराज यादव उपस्थित रहे। उन्होंने सोनिया रावत को बधाई देते हुए आशा जताई कि वह सपा सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्र का विकास और दबे कुचलों लोगों की मदद करेंगी। शपथ ग्रहण समारोह में विधायक सुधीर रावत, खंड विकास अधिकारी राजेश मिश्रा, हरिशंकर यादव, गंगाप्रसाद भइया, जमीर खां, आसिफ खां, संतपाल, संतलाल, गिरजाशंकर रावत, राकेश यादव, शिवबाबू यादव, महेंद्र लोधी, ब्लाक प्रमुख रोहित शुक्ला, चेयरमैन पति योगेंद्र द्विवेदी, पंचम रावत, रामकिशुन यादव, बृजकिशोर यादव, मालती रावत, गोविंद यादव, भगौती प्रसाद आदि मौजूद रहे। असोहा में ब्लाक में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत के शपथ ग्रहण समारोह में पुरवा चेयरमैन पति योगेंद्र द्विवेदी, गंगाप्रसाद, शिवबालक यादव, नम्मू खां, हरिकेश, शफीक खां भी मौजूद रहे।
निर्वतमान प्रमुख ने नहीं छोड़ी उम्मीद
हिलौली की निवर्तमान ब्लाक प्रमुख आशा चौधरी ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्होंने न्यायालय में विचाराधीन निर्णय अपने पक्ष में होने की उम्मीद जताई। उनके साथ ही भाजपाई भी न्यायालय के फैसले को ही अंतिम फैसला मान रहे हैं।
मौरावां/बछौरा (उन्नाव)। हिलौली व असोहा ब्लाक के उपचुनाव मेें नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुखों को मंगलवार को पद की शपथ दिलाई गई।
पुरवा एसडीएम ने हिलौली प्रमुख सोनिया रावत को शपथ दिलाई और इसके बाद औपचारिक बैठक भी की। वहीं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हरिलाल ने असोहा में निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत को शपथ दिलाई। हिलौली में समोराह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सपा विधायक उदयराज यादव उपस्थित रहे। उन्होंने सोनिया रावत को बधाई देते हुए आशा जताई कि वह सपा सरकार की मंशा के अनुरूप क्षेत्र का विकास और दबे कुचलों लोगों की मदद करेंगी। शपथ ग्रहण समारोह में विधायक सुधीर रावत, खंड विकास अधिकारी राजेश मिश्रा, हरिशंकर यादव, गंगाप्रसाद भइया, जमीर खां, आसिफ खां, संतपाल, संतलाल, गिरजाशंकर रावत, राकेश यादव, शिवबाबू यादव, महेंद्र लोधी, ब्लाक प्रमुख रोहित शुक्ला, चेयरमैन पति योगेंद्र द्विवेदी, पंचम रावत, रामकिशुन यादव, बृजकिशोर यादव, मालती रावत, गोविंद यादव, भगौती प्रसाद आदि मौजूद रहे। असोहा में ब्लाक में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख राजकुमार रावत के शपथ ग्रहण समारोह में पुरवा चेयरमैन पति योगेंद्र द्विवेदी, गंगाप्रसाद, शिवबालक यादव, नम्मू खां, हरिकेश, शफीक खां भी मौजूद रहे।
निर्वतमान प्रमुख ने नहीं छोड़ी उम्मीद
हिलौली की निवर्तमान ब्लाक प्रमुख आशा चौधरी ने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है। उन्होंने न्यायालय में विचाराधीन निर्णय अपने पक्ष में होने की उम्मीद जताई। उनके साथ ही भाजपाई भी न्यायालय के फैसले को ही अंतिम फैसला मान रहे हैं।