उन्नाव। बिहार के त्रिवेणी काशी इंटर कालेज में मातृ-सम्मेलन व मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह किया गया। इसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोहा।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद फिरोज गांधी महाविद्यालय रायबरेली की हिंदी विभागाध्यक्ष डा. चम्पा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि वह लड़कों के साथ-साथ लड़कियों की शिक्षा पर भी ध्यान दें। इससे पूर्व हाईस्कूल की मेधावी छात्रा आभा गुप्ता व उनकी मां रन्नो गुप्ता, अमन वर्मा व उनकी मां कमलेश वर्मा, मयंक पटेल व उनकी मां रश्मि पटेल तथा इंटर की मेधावी छात्रा कात्यायनी बाजपेई व उनकी मां अनीता बाजपेई, अल्का यादव व उनकी मां प्रेमावती यादव, रुची बाजपेई व उनकी मां गीता बाजपेई का प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिंह व शाल आदि भेंटकर सम्मानित किया गया। समारोह में स्वागत गीत, कव्वाली, नृत्य व एकाकी नाटक आदि प्रस्तुत किये गए। एकाकी नाटक में मुख्य रूप से दहेज का दानव नामक नाटिका के मंचन देख उपस्थित लोगों की आंखेें नम हो र्गई।
समारोह में मोहिनी सिंह, प्रेमा गुप्ता, शिवलली सिंह चौहान, गोवर्धन सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर आशा सिंह, शालिनी सिंह, प्रतिमा सिंह, पूर्णिमा सिंह, अन्नू सिंह, पुष्पा सिंह, मोनिका, सुमन मिश्रा, नगीना गुप्ता, माधुरी दीक्षित, प्रतिभा, पुष्पा, मनोरमा सिंह व नीलम आदि मौजूद रही। कार्यक्रम में गंगावक्श सिंह, आनंद सिंह, राजबहादुर, शिवकिशोर, प्रदोष, आशीष, अजय, जितेंद्र, त्रिभुवन, मनीष, राकेश आदि लोगों ने सहयोग किया।