उन्नाव। ‘हमारी बेटियां, उनका कल’ योजना के तहत सहायता धनराशि का वितरण 30 जनवरी को प्रभारी मंत्री करेंगे। इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैयारियां जोरों पर हैं।
योजना के तहत जिले में 1809 छात्राओं ने आवेदन किया था लेकिन अभी 603 छात्राओं का बजट ही सरकार की ओर से भेजा गया है। शेष 1206 छात्राओं को बजट आने के बाद ही लाभ मिल पाएगा। इन छात्राओं को 30 हजार रुपए की सहायता राशि देने का प्रावधान है ताकि इनकी पढ़ाई में बाधा न आने पाए। योजना का लाभ हाईस्कूल पास छात्राओं को ही दिया जाना है। जिले के प्रभारी मंत्री आनंद सिंह निराला प्रेक्षागृह में 30 जनवरी को 603 छात्राओं को चेक प्रदान करेंगे। इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में छात्राओं के आईकार्ड बनाए जा रहे हैं। निर्धारित तिथि तक कार्य पूरा हो सके इसके लिए अन्य स्कूलों के टीचरों को भी काम में लगाया गया है।डीआईओएस कार्यालय के बाबू कौशल किशोर त्रिवेदी ने बताया कि दो दिन के अंदर छात्राओें के आई कार्ड बनने हैं। इसके लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।
अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मकरंद प्रसाद ने बताया कि प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम सुबह 11 बजे का है। लाभार्थी छात्राओं को लाने का दायित्व या तो उस स्कूल के शिक्षक का होगा या फिर अपने परिजनों के साथ आएंगी। बताया कि अभी 603 छात्राओं के लिए ही बजट आया है। आय प्रमाण पत्र के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया गया है। बीपीएल कार्ड धारकों को वरीयता दी गई है। छात्राओं को आई कार्ड डीआईओएस कार्यालय से मिलेंगे। निराला प्रेक्षागृह में जिले के सभी सपा विधायक सहित प्रभारी डीएम, एडीएम व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।