पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
उन्नाव। वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दोनों चोर कानपुर के रहने वाले हैं।
माखी थाना क्षेत्र के बौनामऊ गांव निवासी लक्ष्मण सिंह का ट्रक उनके घर के सामने खड़ा था। देर रात कुछ युवक ट्रक में घुसे थे। तभी लक्ष्मण सिंह और उनके पुत्र राघवेंद्र की नींद खुल गई। दोनों ट्रक के पास पहुंचे तो दो युवक कार में बैठकर भागे। राघवेंद्र ने जीप से पीछा किया तो उन्नाव-हरदोई रोड पर डीहा गांव के पास चोरों की कार खंती में चली गई। ग्रामीणों ने दोनों चोरों की पिटाई कर दी और पुलिस बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम मो. चांद और दूसरे ने अपना नाम बब्लू पुत्र बशीर अहमद निवासी बेनाझाबर कर्नलगंज कानपुर बताया। चोरों की कार से डीजल टैंक के ढक्कन तोड़ने व डीजल निकालने के उपकरण के अलावा गैलन भी बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष सुजीत दुबे ने बताया कि पकड़े गए चोर सड़क किनारे और होटल-ढाबों पर खड़े वाहनों के डीजल टैंक खोल कर चोरी करते और कार में गैलेन रखकर भाग निकलते थे पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
कहां गए डीजल भरे सात गैलेन
उन्नाव। पकड़े गए चोर मो. चांद ने के मुताबिक वह अपने मोहल्ले के तिवारी जी की इंडिका कार मांग कर लाया था। कार में पैंतीस-पैंतीस लीटर के आठ गैलेन रखे थे। पुलिस सिर्फ एक ही गैलेन होने की बात कह रही है। सवाल यह है कि क्या चोर कानपुर से सिर्फ एक ही गैलेन लेकर निकले थे।
उन्नाव। वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दोनों चोर कानपुर के रहने वाले हैं।
माखी थाना क्षेत्र के बौनामऊ गांव निवासी लक्ष्मण सिंह का ट्रक उनके घर के सामने खड़ा था। देर रात कुछ युवक ट्रक में घुसे थे। तभी लक्ष्मण सिंह और उनके पुत्र राघवेंद्र की नींद खुल गई। दोनों ट्रक के पास पहुंचे तो दो युवक कार में बैठकर भागे। राघवेंद्र ने जीप से पीछा किया तो उन्नाव-हरदोई रोड पर डीहा गांव के पास चोरों की कार खंती में चली गई। ग्रामीणों ने दोनों चोरों की पिटाई कर दी और पुलिस बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया। पूछताछ में एक ने अपना नाम मो. चांद और दूसरे ने अपना नाम बब्लू पुत्र बशीर अहमद निवासी बेनाझाबर कर्नलगंज कानपुर बताया। चोरों की कार से डीजल टैंक के ढक्कन तोड़ने व डीजल निकालने के उपकरण के अलावा गैलन भी बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष सुजीत दुबे ने बताया कि पकड़े गए चोर सड़क किनारे और होटल-ढाबों पर खड़े वाहनों के डीजल टैंक खोल कर चोरी करते और कार में गैलेन रखकर भाग निकलते थे पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
कहां गए डीजल भरे सात गैलेन
उन्नाव। पकड़े गए चोर मो. चांद ने के मुताबिक वह अपने मोहल्ले के तिवारी जी की इंडिका कार मांग कर लाया था। कार में पैंतीस-पैंतीस लीटर के आठ गैलेन रखे थे। पुलिस सिर्फ एक ही गैलेन होने की बात कह रही है। सवाल यह है कि क्या चोर कानपुर से सिर्फ एक ही गैलेन लेकर निकले थे।