उन्नाव। एनबीजीईआई ग्रुप की ओर से संचालित गणतंत्र दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पहले दिन प्ले ग्रुप के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम्स आर्ट, रंगोली व गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजना भदौरिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्ले ग्रुप के बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम, गेम्स आर्ट, रंगोली व गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जूनियर व सीनियर ग्रुप के बच्चों ने भी रंगोली व केस पेंटिग प्रतियोगिता में भाग लिया। जीरो ग्रुप के बच्चोें द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं व विजयी विश्व तिरंगा प्यारा गीत खूब सराहे गए। बापू के जीवन से प्रेरित कार्यक्रमों में अनामिका, सूर्यांश, अमन, प्रगति, कनिका, पार्थ आदि ने भाग लिया। जीरोें ग्रुप की दौड़ प्रतियोगिता में यश, अमन, अक्षत, आयुषी, श्रेया, सत्यम, राजकुमार, आदि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कुर्सी दौड़ में अपूर्व, विशेष, आनंद, प्रियांशी, देवव्रत आदि ने भाग लिया। जूनियर ग्रुप की ओर से आयोजित केस प्रिंटिग प्रतियोगिता में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बाघ संरक्षण व पाकिस्तान द्वारा हाल ही में भारतीय सैनिकों के साथ किये गए अमानवीय व्यवहार का चित्रण किया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रिंसी व अपराजिता प्रथम, एकता व बरखा द्वितीय तथा दीक्षा व हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन विद्यालय के शिक्षक समीर व छात्र शिवम मिश्रा ने किया। गणतंत्र दिवस पर शनिवार को जूनियर व सीनियर ग्रुप के बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या ने गणतंत्र दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को महापुरुषों के जीवन को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया।