पुरवा (उन्नाव)। सीसी रोड के लिए निर्माण सामग्री लेकर जा रहे ट्रैक्टर रोके जाने का विरोध करने पर एक युवक ने नगर पंचायत अध्यक्ष के पति को ईंटा मारकर सिर फोड़ दिया। पुरवा कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुरवा नगर पंचायत के मोहल्ला पश्चिम टोला में पंचायत की ओर से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार शाम को एक ट्रैक्टर ट्राली मौरंग और सीमेंट लेकर जा रही थी। चालक ट्रैक्टर लेकर गली में पहुंचा ही था कि तभी यहां रहने वाले पन्नू पुत्र शिवदत्त ने ट्रैक्टर को भीतर जाने से रोक दिया। जानकारी होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति योगेंद्र द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। उनके पहुंचते ही पन्नू के पुत्र राजेश ने पथराव शुरू कर दिया। एक ईट योगेंद्र के लगी जिससे उनका सिर फूट गया। आनन फानन उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मरहम पट्टी कराने के बाद योगेंद्र ने पुरवा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुरवा कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुरवा (उन्नाव)। सीसी रोड के लिए निर्माण सामग्री लेकर जा रहे ट्रैक्टर रोके जाने का विरोध करने पर एक युवक ने नगर पंचायत अध्यक्ष के पति को ईंटा मारकर सिर फोड़ दिया। पुरवा कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
पुरवा नगर पंचायत के मोहल्ला पश्चिम टोला में पंचायत की ओर से सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार शाम को एक ट्रैक्टर ट्राली मौरंग और सीमेंट लेकर जा रही थी। चालक ट्रैक्टर लेकर गली में पहुंचा ही था कि तभी यहां रहने वाले पन्नू पुत्र शिवदत्त ने ट्रैक्टर को भीतर जाने से रोक दिया। जानकारी होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पति योगेंद्र द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। उनके पहुंचते ही पन्नू के पुत्र राजेश ने पथराव शुरू कर दिया। एक ईट योगेंद्र के लगी जिससे उनका सिर फूट गया। आनन फानन उन्हें स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मरहम पट्टी कराने के बाद योगेंद्र ने पुरवा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुरवा कोतवाली प्रभारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि हमलावर की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।