परियर(उन्नाव)। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर-सफीपुर मार्ग पर शनिवार को सुबह करीब नौ बजे मौरंग लादकर तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर चार घंटे बाद जाम खत्म हुआ।
गांव सैदापुर मजरे परियर निवासी मुलुकराज (35) की पत्नी ने चार रोज पहले कन्या को जन्म दिया है। शनिवार को सुबह मुलुकराज बेटी की छठी के लिए मुर्हुत की जानकारी करने परियर में पंडित के घर गया था। मुर्हुत की जानकारी कर बाइक से लौट रहा था। परियर-सफीपुर मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहा मौरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। घटना से आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। भीड़ ने ट्रैक्टर में तोड़फोड़ का प्रयास किया। इसी बीच उधर से ट्रैक्टर लेकर निकल रहे परियर निवासी मुकेश कुमार ने अपना ट्रैक्टर खड़ा कर हादसा करने वाले ट्रैक्टर को घटना स्थल से ले जाने का प्रयास किया। यह देख आक्रोशित भीड़ ने मुकेश को ट्रैक्टर से खींचकर पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर सफीपुर कोतवाली के दारोगा सुरेश कुमार व वीके तिवारी फोर्स के साथ पहुंचे और मुकेश को किसी तरह भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद नायब तहसीलदार शिवशंकर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता और आर्थिक मदद देने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क से हटाया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई लाल सिंह की तहरीर पर सफीपुर कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
परियर(उन्नाव)। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के परियर-सफीपुर मार्ग पर शनिवार को सुबह करीब नौ बजे मौरंग लादकर तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के बड़े अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिवार को हर संभव आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर चार घंटे बाद जाम खत्म हुआ।
गांव सैदापुर मजरे परियर निवासी मुलुकराज (35) की पत्नी ने चार रोज पहले कन्या को जन्म दिया है। शनिवार को सुबह मुलुकराज बेटी की छठी के लिए मुर्हुत की जानकारी करने परियर में पंडित के घर गया था। मुर्हुत की जानकारी कर बाइक से लौट रहा था। परियर-सफीपुर मार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहा मौरंग लदी ट्रैक्टर ट्राली उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। घटना से आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। भीड़ ने ट्रैक्टर में तोड़फोड़ का प्रयास किया। इसी बीच उधर से ट्रैक्टर लेकर निकल रहे परियर निवासी मुकेश कुमार ने अपना ट्रैक्टर खड़ा कर हादसा करने वाले ट्रैक्टर को घटना स्थल से ले जाने का प्रयास किया। यह देख आक्रोशित भीड़ ने मुकेश को ट्रैक्टर से खींचकर पीटना शुरू कर दिया। सूचना पर सफीपुर कोतवाली के दारोगा सुरेश कुमार व वीके तिवारी फोर्स के साथ पहुंचे और मुकेश को किसी तरह भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद नायब तहसीलदार शिवशंकर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता और आर्थिक मदद देने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने शव को सड़क से हटाया। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक के भाई लाल सिंह की तहरीर पर सफीपुर कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।