पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गंजमुरादाबाद। थाना बेहटामुजाबर के ग्राम मटुकरी में चोर एक मकान से 52 भेड़ें लोडर पर लादकर फरार हो गए। बाजार में भेड़ों की कीमत 4 चार लाख रुपए आंकी जा रही है। मटुकरी निवासी रामलड़ैते पुत्र कामता प्रसाद के पास पास दो मकान हैं। एक में उसका परिवार रहता है और दूसरे में उसने भेड़े पाल रखी हैं। इस समय उसके पास कुल 167 भेड़ें थीं। जिन्हें उसने शाम को चराने के बाद गिनकर बंद की थीं। सुबह जाकर देखा तो उनमें से 52 अच्छी भेड़ें गायब मिली। चोर लोडर लेकर आए और पिछली दीवार के सहारे दरवाजे को खोल दिया और लोडर पर भेड़ें लादकर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। थाना प्रभारी राघवन कुमार सिंह ने बताया कि भेड़े चोरी होने की घटना की तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। ग्राम प्रधान अजय बहादुर सिंह ने बताया कि भेड़ और भैंस चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें एक गैंग काम कर रहा है। जो लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के जरिए दिल्ली ले जाकर बिक्री करता है। पुलिस ईमानदारी से काम करे तो इस गैंग का जल्द खुलासा हो सकता है।
गंजमुरादाबाद। थाना बेहटामुजाबर के ग्राम मटुकरी में चोर एक मकान से 52 भेड़ें लोडर पर लादकर फरार हो गए। बाजार में भेड़ों की कीमत 4 चार लाख रुपए आंकी जा रही है। मटुकरी निवासी रामलड़ैते पुत्र कामता प्रसाद के पास पास दो मकान हैं। एक में उसका परिवार रहता है और दूसरे में उसने भेड़े पाल रखी हैं। इस समय उसके पास कुल 167 भेड़ें थीं। जिन्हें उसने शाम को चराने के बाद गिनकर बंद की थीं। सुबह जाकर देखा तो उनमें से 52 अच्छी भेड़ें गायब मिली। चोर लोडर लेकर आए और पिछली दीवार के सहारे दरवाजे को खोल दिया और लोडर पर भेड़ें लादकर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की। थाना प्रभारी राघवन कुमार सिंह ने बताया कि भेड़े चोरी होने की घटना की तहरीर मिली है। रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। ग्राम प्रधान अजय बहादुर सिंह ने बताया कि भेड़ और भैंस चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें एक गैंग काम कर रहा है। जो लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे के जरिए दिल्ली ले जाकर बिक्री करता है। पुलिस ईमानदारी से काम करे तो इस गैंग का जल्द खुलासा हो सकता है।