साइकिल से गिरकर घायल अधेड़ की मौत
अमेठी। क्षेत्र के गांव कटरा राजा हिम्मत सिंह निवासी श्रीराम (58) रविवार को साइकिल से रिश्तेदारी में महराजपुर जाते समय ककवा रोड पर ब्रेक टूटने से गिरकर घायल हो गए।
लोगों की सूचना पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने श्रीराम को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान संजय गांधी अस्पताल में श्रीराम की मौत हो गई। परिवारीजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जानकारी की।