अनपरा/विंढमगंज। अलग-अलग क्षेत्रों में पिछले 24 घंटे में हुए हादसों में दो लोगों की जान चली गई। विंढ़मगंज में ट्रेन की चपेट में आने एक विवाहिता की मौत हुई तो अनपरा के डिबुलगंज में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से टेंपो चालकी जान चली गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विंढ़मगंज : रेलवे स्टेशन के पश्चिम कोन-विंढ़मगंज मार्ग पर रेलवे गेट के समीप एक महिला ट्रेन से कट गई। उसकी शिनाख्त कोन अंतर्गत कुड़वा ग्राम पंचायत निवासी सत्येंद्र गुप्ता की पत्नी सुलेखा देवी (30) के रुप में हुई। कुड़वा ग्राम प्रधान सुजीत यादव व महिला के पति सत्येंद्र गुप्ता की मौजूदगी मेें पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर मनोज ठाकुर ने बताया कि महिला का मायका झारखंड के धुरकी थाना अंतर्गत ठरकिया गांव में है। 2009 में उसकी शादी हुई थी, जिससे उसे तीन बच्चे हैं। पति सत्येंद्र गुप्ता ने बताया कि सुलेखा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। शुक्रवार की देर शाम वह अचानक लापता हो गई। उसकी तलाश की जा रही थी। अनपरा : थाना क्षेत्र के डिबुलगंज निवासी टेंपो चालक लालचंद्र भारती (55) शुक्रवार की शाम सवारियां उतारने के बाद खाली टेंपो लेकर घर जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात वाहन ने टेंपो में टक्कर मार दी। ऐसे में लालचंद गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी भैया एसपी सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।