लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   Took the life of his wife by beating her with a stick Incident of Korchi village of Duddhi Kotwali area

खौफनाक वारदात: पत्नी को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, पति रात भर शव के पास ही सोया रहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सोनभद्र Published by: किरन रौतेला Updated Sun, 02 Apr 2023 04:48 PM IST
सार

कनहर सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में स्थित कोरची गांव निवासी रामप्यारे बीबी रात शराब के नशे में घर पहुंचा। पत्नी लीलावती देवी ने नशा करने से मना किया तो आगबबूला हो उठा। गुस्से में रामप्यारे ने लाठी-डंडा लेकर लीलावती पर हमला कर दिया।

Took the life of his wife by beating her with a stick Incident of Korchi village of Duddhi Kotwali area
महिला की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

यूपी के सोनभद्र जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शराब के नशे में धुत पति ने लाठी डंडे से पीटकर पत्नी की जान ले ली। पत्नी की मौत के बाद भी आरोपी पति रात भर शव के पास ही सोया रहा। घरवालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



कनहर सिंचाई परियोजना के डूब क्षेत्र में स्थित कोरची गांव के बियादामर टोला की भुइयां बस्ती निवासी रामप्यारे शनिवार की रात शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। शराब पीने को लेकर ही पत्नी ललिता (45) से उसकी कहासुनी हुई। गुस्से में आग बबूला रामप्यारे ने पास में पड़ी लाठी उठाकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।

घटनास्थल का नजारा देख लोग रह गए सन्न

सिर में गहरी चोट के कारण ललिता की मौत हो गई। पत्नी के नाटक कर सोने की बात समझकर रामप्यारे भी उसके बगल में सो गया। शोर गुल सुनकर कुछ देर बाद जब परिवार के अन्य सदस्य झोपड़ी में पहुंचे तो ललिता को लहूलुहान हाल में मृत देख सन्न रह गए। रामप्यारे उसके बगल में ही सो रहा था।

काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी उसकी नींद नहीं खुली तो लोगों ने उसे शव से दूर किया और घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी। अमवार चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। चौकी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि नशे में धुत पति ने लाठी से पीटकर पत्नी की जान ली है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। छानबीन की जा रही है।

तीन दिन में हत्या की चौथी वारदात

पिछले कुछ दिनों में अपराध का ग्राफ जिले में तेजी से बढ़ा है। तीन दिनों के अंदर हत्या की यह चौथी वारदात है। इससे पहले घोरावल में युवक संतोष भारती का अपहरण कर हत्या कर दिया। बभनी के पिपरहर गांव के पतखिरना टोला निवासी शंकर गोंड (32) की नुकीले हथियार से हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया।

इसके अगले दिन रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में साइकिल से अपने पाही पर जा रहे वृद्ध विश्वनाथ (65) को लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया। अब दुद्धी में पति ने ही पत्नी की जान ले ली है। लगातार बढ़ती घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed