ओबरा। चोपन-सिंगरौली रेल मार्ग पर स्थित ओबरा डैम स्टेशन के पास भलुआ टोला रेलवे क्रासिंग पर आइसोलेटर में पतंग फंसने से शुक्रवार की सुबह लगभग छह बजे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा। इस दौरान रेलवे क्रॉसिंग पर एक मालगाड़ी के खड़ी होने से आने-जाने में परेशानी हुई।
क्रॉसिंग पर मालगाड़ी के खड़ी होने से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई। रेल यातायात सुबह छह बजे से लेकर सुबह लगभग 7.30 तक डेढ़ घंटा बाधित रहा। हालांकि सीनियर सेक्शन इंजीनियर चोपन सतीश कुमार को इलेक्ट्रिक खराबी की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल तकनीशियन रौशन सोनार और ऑपरेटर अविनाश सिंह को मौके पर भेजा।
जांच से पता चला कि आइसोलेटर में पतंग फंसने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। इस वजह से ट्रेनों का संचालन रुक गया था। पतंग हटाते ही बिजली आपूर्ति शुरू हो गई। इस दौरान ओबरा-चोपन रेल मार्ग सहित ओबरा सलईबनवा रेल मार्ग से आने जाने वाली कई मालगाड़ियों सहित पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का संचालन बाधित रहा।