पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सोनभद्र। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान ने सोमवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एक भवन प्रभारी समेत दो शिक्षकाें का निलंबित कर दिया। साथ ही दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
श्री चौहान सोमवार को प्राथमिक विद्यालय परासी पांडेय पहुंचे। वहां उन्हाेंने विद्यालय की वित्तीय प्रभारी सुषमा शुक्ला को सफाई के लिए चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय कुसाहीं में निर्माणाधीन भवन प्रभारी रामचंद्र प्रसाद को बीएसए ने निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। बीएसए के प्राथमिक विद्यालय छपका में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। यहां उन्हाेंने पाठ्य पुस्तक के अनियमित होने, अभिलेख के रखरखाव में कमी, कक्ष में गंदगी होने पर उन्हाेंने प्रधानाध्यापिका सीमा सोनकर को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसी तरह से उच्च प्राथमिक विद्यालय लोढी की प्रधानाध्यापिका लीलावती देवी को ड्रेस वितरण और पुस्तक वितरण में अनियमितता, अभिलेखीय प्रविष्टियां अग्रिम रूप में दर्ज करने और शिक्षण कार्य न करने के आरोप में निलंबित किया गया है। बीएसए की कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
सोनभद्र। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान ने सोमवार को कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एक भवन प्रभारी समेत दो शिक्षकाें का निलंबित कर दिया। साथ ही दो शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
श्री चौहान सोमवार को प्राथमिक विद्यालय परासी पांडेय पहुंचे। वहां उन्हाेंने विद्यालय की वित्तीय प्रभारी सुषमा शुक्ला को सफाई के लिए चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय कुसाहीं में निर्माणाधीन भवन प्रभारी रामचंद्र प्रसाद को बीएसए ने निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। बीएसए के प्राथमिक विद्यालय छपका में पहुंचते ही हड़कंप मच गया। यहां उन्हाेंने पाठ्य पुस्तक के अनियमित होने, अभिलेख के रखरखाव में कमी, कक्ष में गंदगी होने पर उन्हाेंने प्रधानाध्यापिका सीमा सोनकर को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। इसी तरह से उच्च प्राथमिक विद्यालय लोढी की प्रधानाध्यापिका लीलावती देवी को ड्रेस वितरण और पुस्तक वितरण में अनियमितता, अभिलेखीय प्रविष्टियां अग्रिम रूप में दर्ज करने और शिक्षण कार्य न करने के आरोप में निलंबित किया गया है। बीएसए की कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।