{"_id":"63-77579","slug":"Sonbhadra-77579-63","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0917\u094d\u0930\u093e\u092e\u0940\u0923\u094b\u0902 \u0928\u0947 \u0930\u094b\u0915\u093e \u0915\u094b\u0932 \u092c\u094d\u0932\u093e\u0915 \u0915\u093e \u0930\u093e\u0938\u094d\u0924\u093e ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
ग्रामीणों ने रोका कोल ब्लाक का रास्ता
Sonbhadra
Updated Fri, 12 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
सिंगरौली। रिलायंस कोल ब्लाक का रास्ता रोक ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वादाखिलाफी के आरोप लगाए। सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए तो कंपनी के अधिकारी ने मौके पर पहुंच अगले माह तक सब कुछ दुरुस्त कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ही पांच बजे जाम खुला और प्रोजेक्ट का ठप कामकाज शुरू हो सका।
अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप का सिंगरौली के सासन इलाके में 4000 मेगावाट का अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। इस प्रोजेक्ट को कोयला उपलब्ध कराने के लिए मोहेर में कोल ब्लाक आवंटित है। इस कोल ब्लाक में काम शुरू हुआ और इसके लिए जरूरी भूमि को कंपनी के शर्तों के तहत मुआवजा आदि देकर अधिग्रहीत कर लिया। अपनी जमीन से विस्थापित हुए नौगढ़ तथा भकुआर गांव के लोगों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन के लोगों ने सड़क के साथ अन्य सुविधा देने का वादा किया था लेकिन इस निमित्त कुछ ठोस काम धरातल पर नहीं हुआ। इससे पहले भी ग्रामीणों ने कई बार कंपनी प्रबंधन के लोगों को आगाह किया था लेकिन जब बात नहीं बनी तो बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे दो सौ ग्रामीणों ने कोल ब्लाक को जाने वाले रास्ते पर डेरा डाल दिया और रफ्तनी रोक कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना प्रशासनिक लोगों तक पहुंची तो उन्होंने कंपनी के अफसरों को मामला शांत करने के लिए मौके पर भेजा। इसके बाद रिलायंस के भू-अर्जन अधिकारी टीवीएस तिवारी मौके पर पहुंचे और बातचीत के बाद लोगों को आश्वस्त किया कि नवंबर माह के अंत तक सड़क को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि सड़क नहीं बनने से आसपास के लोग धूल फांक रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख तौर पार्षद रामगोपाल पाल, छोटेलाल, रामसजीवन, आरपी सिंह, भइयाराम, राजेश, धीरेंद्र सिंह, राजीव, रामप्या, जमूना आदि लोग मौजूद थे।
सिंगरौली। रिलायंस कोल ब्लाक का रास्ता रोक ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वादाखिलाफी के आरोप लगाए। सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए तो कंपनी के अधिकारी ने मौके पर पहुंच अगले माह तक सब कुछ दुरुस्त कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद ही पांच बजे जाम खुला और प्रोजेक्ट का ठप कामकाज शुरू हो सका।
अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप का सिंगरौली के सासन इलाके में 4000 मेगावाट का अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट निर्माणाधीन है। इस प्रोजेक्ट को कोयला उपलब्ध कराने के लिए मोहेर में कोल ब्लाक आवंटित है। इस कोल ब्लाक में काम शुरू हुआ और इसके लिए जरूरी भूमि को कंपनी के शर्तों के तहत मुआवजा आदि देकर अधिग्रहीत कर लिया। अपनी जमीन से विस्थापित हुए नौगढ़ तथा भकुआर गांव के लोगों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन के लोगों ने सड़क के साथ अन्य सुविधा देने का वादा किया था लेकिन इस निमित्त कुछ ठोस काम धरातल पर नहीं हुआ। इससे पहले भी ग्रामीणों ने कई बार कंपनी प्रबंधन के लोगों को आगाह किया था लेकिन जब बात नहीं बनी तो बृहस्पतिवार की सुबह सात बजे दो सौ ग्रामीणों ने कोल ब्लाक को जाने वाले रास्ते पर डेरा डाल दिया और रफ्तनी रोक कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसकी सूचना प्रशासनिक लोगों तक पहुंची तो उन्होंने कंपनी के अफसरों को मामला शांत करने के लिए मौके पर भेजा। इसके बाद रिलायंस के भू-अर्जन अधिकारी टीवीएस तिवारी मौके पर पहुंचे और बातचीत के बाद लोगों को आश्वस्त किया कि नवंबर माह के अंत तक सड़क को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया जाएगा। इस मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि सड़क नहीं बनने से आसपास के लोग धूल फांक रहे हैं। इस अवसर पर प्रमुख तौर पार्षद रामगोपाल पाल, छोटेलाल, रामसजीवन, आरपी सिंह, भइयाराम, राजेश, धीरेंद्र सिंह, राजीव, रामप्या, जमूना आदि लोग मौजूद थे।