{"_id":"71946","slug":"Sonbhadra-71946-63","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0926\u0947\u0936 \u0915\u0947 \u0905\u092e\u0928 \u091a\u0948\u0928 \u0915\u0940 \u0926\u0941\u0906 \u092e\u093e\u0902\u0917\u0940","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
देश के अमन चैन की दुआ मांगी
Sonbhadra
Updated Fri, 17 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
अनपरा। म्योरपुर के ब्लाक प्रमुख संजय यादव के आवास पर बृहस्पतिवार को रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस मौके पर रोजेदारों ने नमाज अदा की और अल्लाह से देश के अमन-चैन की दुआ मांगी।
रोजेदारों ने खजूर खाकर रोजा खोला। इसके बाद सामूहिक नमाज अदा की। सामूाहिक रूप से अफ्तार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर सांसद पकौड़ीलाल कोल ने पवित्र रमजान के मौके पर एकता, भाई चारा, सौहार्द और उपस्थित लोगों के बच्चों की तरक्की की दुआएं कीं। शहजाद अली, सुल्तान शहरयार खा, कासिम हसन, सुभाष यादव, प्रेम यादव, कारीजमाल, जलालुद्दीन, एसओ अनपरा पंकज सिंह यादव, जुल्फ्किार, बद्री पटेल, रवि कुमार गौड़, संजीव सिंह, मु. अयुब आदि मौजूद रहे।
अनपरा। म्योरपुर के ब्लाक प्रमुख संजय यादव के आवास पर बृहस्पतिवार को रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया। इस मौके पर रोजेदारों ने नमाज अदा की और अल्लाह से देश के अमन-चैन की दुआ मांगी।
रोजेदारों ने खजूर खाकर रोजा खोला। इसके बाद सामूहिक नमाज अदा की। सामूाहिक रूप से अफ्तार ग्रहण किया गया। इस अवसर पर सांसद पकौड़ीलाल कोल ने पवित्र रमजान के मौके पर एकता, भाई चारा, सौहार्द और उपस्थित लोगों के बच्चों की तरक्की की दुआएं कीं। शहजाद अली, सुल्तान शहरयार खा, कासिम हसन, सुभाष यादव, प्रेम यादव, कारीजमाल, जलालुद्दीन, एसओ अनपरा पंकज सिंह यादव, जुल्फ्किार, बद्री पटेल, रवि कुमार गौड़, संजीव सिंह, मु. अयुब आदि मौजूद रहे।