दुद्धी। दुद्धी हाथीनाला मार्ग पर मंगलवार की रात ट्रक चालक की राड से हमला कर हत्या कर दी गई। चालक की हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हत्या क्यों हुई इसका पता चला नहीं सका। ट्रक चालक के गायब होने से लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि खलासी के मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मृतक चालक राबर्ट्सगंज के हिंदूआरी का रहने वाला था जबकि ट्रक चोपन का था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस खलासी को तलाशने के साथ हत्या के कारण के बारे में जांच करने में जुट गई है।
चोपन के प्रीतनगर निवासी राकेश सिंह पुत्र हवलदार का ट्रक लेकर राम सागर शर्मा (55) पुत्र सरजू शर्मा निवासी हिंदुआरी (देवरा गांव) बालू लादने गया था। वह त्रिसुली से बालू लेकर आ रहा था कि दुद्धी हाथीनाला मार्ग के बीच में ट्रक खराब हो गया। राम सागर ने अपने मोबाइल से इसकी सूचना ट्रक मालिक को दी तथा बाएं ट्रक खड़ा कर बालू के ऊपर ही सो गया। खलासी भी ऊपर ही सोया था। रात में किसी वक्त लोहे के राड से हमला कर चालक की हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह रास्ते से गुजरने वालों ने ट्रक पर चालक को सोए देखा तो आश्चर्यचकित रह गए। नजदीक से देखने पर चालक को मृत देख लोग सन्न रह गए। थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दुद्धी कोतवाली और हाथीनाला पुलिस को दी। काफी इंतजार के बाद दुद्धी कोतवाल राम सुभग, एबी शुक्ला, हाथीनाला थानाध्यक्ष हरिश्याम सिंह तथा क्षेत्राधिकारी देवेश शर्मा भी पहुंच गए। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद हाथीनाला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक की हत्या क्यों हुई तथा किसने की इसकी सूचना नहीं मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा शीघ्र ही हत्याकांड का खुलासा होगा।
दुद्धी। दुद्धी हाथीनाला मार्ग पर मंगलवार की रात ट्रक चालक की राड से हमला कर हत्या कर दी गई। चालक की हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हत्या क्यों हुई इसका पता चला नहीं सका। ट्रक चालक के गायब होने से लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। हालांकि खलासी के मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मृतक चालक राबर्ट्सगंज के हिंदूआरी का रहने वाला था जबकि ट्रक चोपन का था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस खलासी को तलाशने के साथ हत्या के कारण के बारे में जांच करने में जुट गई है।
चोपन के प्रीतनगर निवासी राकेश सिंह पुत्र हवलदार का ट्रक लेकर राम सागर शर्मा (55) पुत्र सरजू शर्मा निवासी हिंदुआरी (देवरा गांव) बालू लादने गया था। वह त्रिसुली से बालू लेकर आ रहा था कि दुद्धी हाथीनाला मार्ग के बीच में ट्रक खराब हो गया। राम सागर ने अपने मोबाइल से इसकी सूचना ट्रक मालिक को दी तथा बाएं ट्रक खड़ा कर बालू के ऊपर ही सो गया। खलासी भी ऊपर ही सोया था। रात में किसी वक्त लोहे के राड से हमला कर चालक की हत्या कर दी गई। बुधवार की सुबह रास्ते से गुजरने वालों ने ट्रक पर चालक को सोए देखा तो आश्चर्यचकित रह गए। नजदीक से देखने पर चालक को मृत देख लोग सन्न रह गए। थोड़ी ही देर में यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दुद्धी कोतवाली और हाथीनाला पुलिस को दी। काफी इंतजार के बाद दुद्धी कोतवाल राम सुभग, एबी शुक्ला, हाथीनाला थानाध्यक्ष हरिश्याम सिंह तथा क्षेत्राधिकारी देवेश शर्मा भी पहुंच गए। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद हाथीनाला पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालक की हत्या क्यों हुई तथा किसने की इसकी सूचना नहीं मिली। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा शीघ्र ही हत्याकांड का खुलासा होगा।