सोनभद्र। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी सुहास एलवाई ने नगर निकाचय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक की। उन्होंने रिटर्निंग अफसरों, उपजिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों, सभी थाना प्रभारियों को कहा कि नगर निकाय चुनाव के दौरान बैनर, पोस्टर और होर्डिंग नहीं लगाया जा सकता है। फिर भी लोग मनमाने तरीके से लगा रखे हैं।
इतना ही नहीं सरकारी और प्राईवेट दिवालों भी वालराइटिंग है। उन्हें प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाए। दोबारा बैनर, पोस्टर, होर्डिंग और वालराइटिंग करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के नेताओं तथा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को भी चेतावनी दी कि वे बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि हटा लें। जिन थाना क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से बैनर, होर्डिंग, पोस्टर आदि दिखेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा बैनर, पोस्टर, होर्डिंग हटवाने की स्थिति में उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।