सोनभद्र। लघु सिंचाई विभाग द्वारा कागजों पर कुओं के निर्माण और जीर्णोंद्वार कर करोड़ाें रुपये डकारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने नये कुओं के निर्माण और पुराने के जीर्णोंद्वार का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। सरकारी धन का दुरुपयोग और बंदरबांट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
बता दें कि जनपद में वर्ष 2010-11, 2011-12 व 2012-13 में करीब 65 करोड़ की लागत से आठ सौ नये कुओं का निर्माण और उतने का ही जीर्णोद्वार कराया जाना है। संबंधित अधिकारियोें ने नियमों को ताख पर रख अपने चहेते ठेकेदारों को काम आवंटित कर दिया। हालत यह था कि कागजों पर ही अधिकारियों ने कुओं का निर्माण और जीर्णोंद्वार करा दिया। विगत तीन मई 2012 को घोरावल विकास खंड के भड़कना गांव निवासी विजय बहादुर सिंह ने सीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मेरे पुराने कुएं को 19 फीट गहरा कर नये कुओं दिखाकर लाखों रुपये डकार गए हैं।
चतरा विकास खंड के करमाव गांव में कई कुओं का कागजों पर ही जीर्णोंद्वार कर धन निकालने का मामला प्रकाश में आया है। इसी तरह से अन्य ब्लाकों में सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। डीएम ने सरकारी धन का बंदरबांट करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई का कहना है कि शीघ्र कुएं के निर्माण और गहरीकरण का भौतिक सत्यापन कराने के साथ ही शिकायत पत्र मिलने पर उसकी जांच कराई जाएगी। दोषी मिलने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सोनभद्र। लघु सिंचाई विभाग द्वारा कागजों पर कुओं के निर्माण और जीर्णोंद्वार कर करोड़ाें रुपये डकारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने नये कुओं के निर्माण और पुराने के जीर्णोंद्वार का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। सरकारी धन का दुरुपयोग और बंदरबांट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।
बता दें कि जनपद में वर्ष 2010-11, 2011-12 व 2012-13 में करीब 65 करोड़ की लागत से आठ सौ नये कुओं का निर्माण और उतने का ही जीर्णोद्वार कराया जाना है। संबंधित अधिकारियोें ने नियमों को ताख पर रख अपने चहेते ठेकेदारों को काम आवंटित कर दिया। हालत यह था कि कागजों पर ही अधिकारियों ने कुओं का निर्माण और जीर्णोंद्वार करा दिया। विगत तीन मई 2012 को घोरावल विकास खंड के भड़कना गांव निवासी विजय बहादुर सिंह ने सीडीओ को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने मेरे पुराने कुएं को 19 फीट गहरा कर नये कुओं दिखाकर लाखों रुपये डकार गए हैं।
चतरा विकास खंड के करमाव गांव में कई कुओं का कागजों पर ही जीर्णोंद्वार कर धन निकालने का मामला प्रकाश में आया है। इसी तरह से अन्य ब्लाकों में सरकारी धन का बंदरबांट किया गया है। डीएम ने सरकारी धन का बंदरबांट करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई का कहना है कि शीघ्र कुएं के निर्माण और गहरीकरण का भौतिक सत्यापन कराने के साथ ही शिकायत पत्र मिलने पर उसकी जांच कराई जाएगी। दोषी मिलने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।