सोनभद्र। सीआरपीएफ के डीजी विजय कुमार ने एसपी सुभाष चंद्र दुबे को हार्डकोर नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा और अजीत कोल को पकड़ने पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया है। डीजी ने जान की बाजी लगा कर नक्सलियों को पकड़ने वाली टीम को दस लाख रुपये बतौर पुरस्कार दिया है। डीजी ने पत्र के माध्यम से एसपी समेत पूरी टीम को बधाई दी है।
बता दें कि 24 मई को चोपन थाना क्षेत्र के कनच कन्हौरा गांव मेें एसपी के नेतृत्व में सीआरपीएफ और सिविल पुलिस ने दो घंटे मुठभेड़ के दौरान पांच राज्यों की पुलिस की नींद हराम करने वाले तीन लाख का इनामी मुन्ना विश्वकर्मा और पचास हजार के इनामी अजीत कोल को गिऱफ्तार कर लिया था। पकड़े गए नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने आधुनिक असलहे और कारतूस को बरामद कर नक्सल संगठन को कमजोर कर दिया। इसी क्रम में 27 फरवरी को पुलिस ने नक्सली लालव्रत कोल को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि सीआरपीएफ दस लाख का इनामी प्राप्त हो गया है। जल्द ही टीम में शामिल सीआरपीएफ और सिविल पुलिस में वितरित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र और प्रदेश के पुलिस महकमे के अलावा राजनैतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं द्वारा नक्सलियों के पकड़ने जाने पर प्रसन्नता जाहिर की गई है।