सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी ने शनिवार को नक्सली बनकर 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने वालों को धर दबोचा। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उनका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
सदर कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि मिर्जापुर मंडल के डीआईजी मुकेश बाबू शुक्ला के निर्देश पर एसपी के नेतृत्व में नक्सलियों और अपराधियों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 31 मई को राबर्ट्सगंज कस्बे के अशोक नगर निवासी गोपाल दास पुत्र प्रेमनाथ लिखित शिकायत रंगदारी मांगने की। पीडि़त के मोबाइल पर 29-30 मई को युवकों ने अपने को नक्सली बताकर धमकी दी कि तुम्हें जान प्यारी है तो 25 लाख रुपये एक सप्ताह के अंदर दे देना। कुछ दिनों बाद बताऊंगा कि पैसा कहां पहुंचाना है। रंगदारी मांगने वाले पुलिस को सूचना देने पर सिर कलम करने की धमकी दी। एसपी के निर्देश पर पुलिस धमकी देने वालों की तलाश में जुट गई थी। सुबह दस बजे राबर्ट्सगंज कस्बा स्थित घोरावल बस स्टैंड के पास से इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह चंदेल, एसओजी प्रभारी डीपी शुक्ला, एसआई शेषधर पांडेय, विनोद दुबे एवं एसआई कन्हैयालाल फोर्स के साथ फिरौती मांगने वाले घोरावल थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी संतोष कुमार और डीवा निवासी रामखेलावन को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 384 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी ने शनिवार को नक्सली बनकर 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने वालों को धर दबोचा। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उनका संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
सदर कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि मिर्जापुर मंडल के डीआईजी मुकेश बाबू शुक्ला के निर्देश पर एसपी के नेतृत्व में नक्सलियों और अपराधियों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 31 मई को राबर्ट्सगंज कस्बे के अशोक नगर निवासी गोपाल दास पुत्र प्रेमनाथ लिखित शिकायत रंगदारी मांगने की। पीडि़त के मोबाइल पर 29-30 मई को युवकों ने अपने को नक्सली बताकर धमकी दी कि तुम्हें जान प्यारी है तो 25 लाख रुपये एक सप्ताह के अंदर दे देना। कुछ दिनों बाद बताऊंगा कि पैसा कहां पहुंचाना है। रंगदारी मांगने वाले पुलिस को सूचना देने पर सिर कलम करने की धमकी दी। एसपी के निर्देश पर पुलिस धमकी देने वालों की तलाश में जुट गई थी। सुबह दस बजे राबर्ट्सगंज कस्बा स्थित घोरावल बस स्टैंड के पास से इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह चंदेल, एसओजी प्रभारी डीपी शुक्ला, एसआई शेषधर पांडेय, विनोद दुबे एवं एसआई कन्हैयालाल फोर्स के साथ फिरौती मांगने वाले घोरावल थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी संतोष कुमार और डीवा निवासी रामखेलावन को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 384 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।