सोनभद्र। जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिला तथा अगोरी क्षेत्र में सोन लिफ्ट का विस्तार और केरवा बांध का निर्माण के साथ ही सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ ग्राम सभाओं में सुनिश्चित करने की मांग की।
ज्ञापन के माध्यम से सदस्यों ने बताया कि अगोरी क्षेत्र जनजाति बहुल क्षेत्र है। तीन-तीन नदियों के समावेश वाला क्षेत्र आज सूखे की चपेट में है। क्षेत्र में सोन, बिजुल और रेड़ नदिया हैं, लेकिन नदियों के किनारे सूखे की मार अधिक है। अधिकांश क्षेत्रों में हैंडपंप लगे ही नहीं हैं, जहां लगे भी हैं वहां खराब हो चुके हैं। इससे लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। सोन लिफ्ट सलखन न्याय पंचायत के पटवध, गुरमा और सलखन से होकर गुजरती है। सोन लिफ्ट द्वारा दूसरे क्षेत्रों में पानी दिया जाता है, इससे उस क्षेत्र मे हरियाली आती है। लेकिन अगोरी क्षेत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है। बलुई बांध से निकली माइनरी भी सूखी पड़ी है। क्षेत्र में अधिकांश माइनर टूट गए हैं। इसकी मरम्मत कराकर किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।
बेलछ ग्राम सभा के ग्रामीण दस वर्षों से केरवा बांध (टेढ़ुआ नाला) निर्माण की मांग कर रहे हैं। इसके निर्माण से जहां भूगर्भ जल स्तर सुधरेगा तथा पेयजल की समस्या समाप्त होगी, वहीं किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। प्रतिनिधि मंडल ने बेलछ ग्राम सभा में कैंप लगाकर सरकारी लाभकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाने की भी मांग की। इस दौरान बिल्ली मारकुंडी में खनन हादसे में मारे गए श्रमिकोें के परिजनों को मुआवजा देने, खदान में कार्यरत मजदूरों को माइंस रूल्स के हिसाब से सुविधा प्रदान करने तथा मजदूरों का बीमा श्रम विभाग द्वारा करने की मांग की गई। प्रतिनिधि मंडल में अल्पसंख्यक विभाग के जिला चेयरमैन सेराज हुसैन, शमीम अख्तर, शाहिद अली, नौशाद खां, सरदार गुरमीत सिंह आदि शामिल थे।