रामगढ़। पन्नूगंज थानांतर्गत रामगढ़ रोड पर बरइल गांव के पास शुक्रवार की सुबह दो आटो रिक्शा आपस में भिड़ गए। घटना में आटो सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को तियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि शुक्रवार को सुबह एक आटो रिक्शा रामगढ़ से राबर्ट्सगंज की ओर जा रहा था। इसी बीच बरइल गांव के पास सड़क पार कर रहे किशोर बबुंदर को आटो ने धक्का मार दिया। लोगों की भीड़ इकट्ठा होता देख आटो चालक भागने के चक्कर में राबर्ट्सगंज की ओर से आ रहे दूसरे आटो से भिड़ गया। दोनों आटो की भिड़ंत में बाबूनंदन (12) पुत्र मदन मोहन निवासी लालतापुर नौगढ़, विष्णु मौर्या (40) पुत्र मथुरा प्रसाद मौर्या निवासी पटवध रायपुर, शांति (35) पत्नी रामकेश, सुंदरमणि (48) पत्नी बाबूलाल, कलावती (35) पत्नी मोती निवासी भवानीगांव, सूरज (8) पुत्र मोती, मोती (40) पुत्र बटुरी, धीरज (5) पुत्र मोती निवासी भवानीगांव, कलावती (50) पत्नी दरोगा निवासी पल्हारी घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को तियरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने कलावती पत्नी मोती, कलावती पत्नी दारोगा, शांति पत्नी रामकेश की हालत गंभीर होेने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।