सोनभद्र। राबर्ट्सगंज के विधायक अविनाश कुशवाहा ने विधान सभा के ग्रीष्मकालीन सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा सत्र में जनपद में मूलभूत समस्याओं पर चर्चा की। विधायक ने इस दौरान पेयजल, सिंचाई सुविधा तथा जनपद में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग की।
विधायक ने बताया कि सोनांचल की लाइफ लाइन वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को उच्चतम न्यायालय द्वारा डेंजर जोन और किलर रोड घोषित किया जा चुका है। बावजूद इसके उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। जनपद में सर्वाधिक मौतें सड़क दुर्घटना में हो रही हैं। इसका कारण जनपद में ट्रामा सेंटर का न होना है। इसी तरह जनपद की सिंचाई व्यवस्था सुदृढ़ न होने की वजह से किसानों को परेशानी हो रही है। इन समस्याओं को दूर कराया जाना आवश्यक है।