रेणुकूट। हिण्डाल्को आवासीय परिसर स्थित कल्याण भवन हाल में रेणुकूट के स्थानीय पत्रकारों द्वारा हिण्डाल्को के सहयोग से बुधवार को पत्रकारिता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद मुख्यालय सहित डाला, चोपन, ओबरा, बभनी, चपकी, दुद्धी, विंढमगंज, म्योरपुर, अनपरा सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कलमकारों ने भाग लेकर भारत केे सतत विकास में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि हिण्डाल्को के मानव संसाधन प्रमुख अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि हिण्डाल्को के महाप्रबंधक जनसंपर्क तेज बहादुर माथुर, रेणुपावर के सहायक उपाध्यक्ष जसबीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन दास केसरी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, मिथिलेश द्विवेदी, शरद सोमानी, डा. एके गुप्ता आदि ने दीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सोनांचल शिक्षा निकेतन की छात्राओं ने सरस्वती एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। सफल संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार शेख जलालुद्दीन ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकारों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि अरुण कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश का चौथा स्तंभ बहुत मजबूत है। बाकी के स्तंभ कमजोर पड़ने के बाद भी यह चौथा स्तंभ हमारे देश के विकास एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है और हमारे पत्रकार भाई जो कार्य कर रहे हैं, उसकी वजह से समाज आज भी अपने मूल्यों पर टिका हुआ है। इसी क्रम में अर्जुन दास केशरी ने कहा कि क्षेत्र के आदिवासियों के विकास के लिए प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया ने बहुत कार्य किया है। सोनभद्र में एक से एक विभूतियां हमें दी है और कई वरिष्ठ पत्रकारों ने देश एवं क्षेत्र के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस अवसर पर ओम प्रकाश त्रिपाठी, मिथिलेश द्विवेदी, तेज बहादुर माथुर, एके गुप्ता, नईम गाजीपुरी, एसपी पांडेय, सीएम शुक्ला सहित बीस पत्रकारों ने अपने सारगर्भित वक्तव्यों से क्षेत्र के नौजवान पत्रकारों का मार्ग दर्शन किया।