सोनभद्र। वर्षों से नक्सली वारदातों को अंजाम देकर पांच राज्यों की पुलिस को हलाकान कर देने वाले नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा व अजीत कोल ने पुलिस के हत्थे चढ़ते ही साथियों के बारे में अहम सूचनाएं दी हैं। नक्सलियों के पास अभी भी पुलिसकर्मियों की लूटी गई आधा दर्जन एसएलआर बंदूकें हैं। मुन्ना ने कुख्यात साथियों और संगठन को मजबूत बनाने वाले आकाओं के ठिकानों के बारे में जानकारी दी है।
चुर्क स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को पुलिस के आलाधिकारियों को मुन्ना और अजीत ने बताया कि बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और चंदौली व सोनभद्र के सीमावर्ती इलाकों में कुख्यात नक्सली लालव्रत कोल, अभय यादव, चंद्रमा सिंह, प्रकाश व गब्बर संगठन को मजबूत बनाने का कार्य तेजी से कर रहे हैं। नक्सली बेरोजगार युवाओं को तरह-तरह कर लालच देकर अपराध की दुनिया से जोड़ने की फिराक में हैं। मुन्ना ने बताया कि झारखंड में नक्सलियों की एक सीसी कंपनी है। कंपनी के सक्रिय सदस्य संदीप यादव जरूरत पड़ने पर नक्सलियों को पर्याप्त मात्रा में असलहा और कारतूस उपलब्ध कराता है। इतना ही नहीं कंपनी जिन क्षेत्र में नक्सल मूवमेंट कमजोर होने लगता है, वहां दूसरे क्षेत्र के नक्सलियों को भेजती है। अभी भी नक्सलियों के पास यूपी और बिहार पुलिस से लूटी गई आधा दर्जन एसएलआर बंदुकें हैं। हालांकि दर्जनों साथियों के गिरफ्तार होने के बाद वर्तमान में नक्सली साथ में टिफिन बम लेकर चल रहे हैं। उधर पकड़े गए नक्सलियों की निशानदही पर यूूपी, बिहार, छत्तीसगढ़ पुलिस अन्य नक्सलियों की तलाश करने में जुट गई है।