सोनभद्र (ब्यूरो)। मुन्ना विश्वकर्मा के खिलाफ यूपी में 14 हत्या समेत अन्य धाराओं में 32 मुकदमे और बिहार मेें 10 हत्या समेत 38 मुकदमे पंजीकृत हैं। एसपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि मुन्ना ने एक-एक घटना में कई की हत्या की है। जिसमें वर्ष 2004 में चंदौली जिले में लैंड माइन से विस्फोट कर 36वीं वाहिनी के पीएसी वाहन को उड़ा कर एक दारोगा, एक नागरिक पुलिस आरक्षी व 14 पीएसी जवानों का शहीद होना शामिल है। दूसरी घटना मजगाई वन प्रभाग कार्यालय उड़ा कर तीन वनकर्मियों को मौत के नींद सुलाना है।