सोनभद्र। मुठभेड़ के दौरान खुद को कमजोर देख तीन नक्सली अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले। पुछताछ के दौरान पुलिस को मुन्ना और अजीत कोल ने बताया कि वह पांच साथियों के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना तैयार कर रहा था। उसी दौरान पुलिसकर्मियों को खुद की तरफ आता देख कर फायरिंग शुरू कर दी। उसने बताया कि पुलिसकर्मियों का दबाव बढ़ने पर इनामी नक्सली लालव्रत, मंगल चेरो समेत तीन भाग निकले।
उधर, कनच कन्हौरा गांव में गुरुवार की भोर करीब साढ़े चार बजे से गोलियां तड़तड़ाने लगीं। जिससे ग्रामीण सहम गए और अपने-अपने घरों का दरवाजा बंद कर लिया।
हालांकि फायरिंग बंद होने के बाद ग्रामीण घरों के बाहर निकले और पुलिसकर्मियों को देख कर राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना रहा कि विगत कुछ वर्ष पूर्व क्षेत्र में नक्सलियों ने तीन ट्रकों को आग लगाने के साथ ही एक मुखिया के घर को फूंक दिया था। ऐसे में नक्सली वारदात होने की शंका होना स्वाभाविक था।