{"_id":"63729","slug":"Sonbhadra-63729-63","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेधावियों ने तोड़ा नंबरों का ितलिस्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेधावियों ने तोड़ा नंबरों का ितलिस्म
Sonbhadra
Updated Fri, 25 May 2012 12:00 PM IST
अनपरा/बीना। ऊर्जांचल के युवाआें ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के बाद दसवीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में भी परचम लहराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। अनपरा डीएवी पब्लिक स्कूल के सात तथा बीना डीएवी पब्लिक स्कूल के दस छात्र/छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर ऊर्जांचल का गौरव बढ़ाया।
डीएवी बीना पब्लिक स्कूल में कुल 94 बच्चों ने दसवीं का परीक्षा दिया था। इसमें से दस बच्चों ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया। सीजीपीए का अर्थ होता है कम्यूलेटिव ग्रेड परसेंटेज एग्रीगेट। इसी तरह अनपरा डीएवी में कुल 115 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिसमें सात बच्चों ने शत-प्रतिशत मार्क प्राप्त किए। इसके अलावा इस विद्यालय के दो बच्चों ने 9.8 तथा एक दर्जन से अधिक बच्चों ने नौ के ऊपर अंक पाए। शत-प्रतिशत अंक पाने वालों में डीएवी बीना की मरिनल झा, नवनीत राज, रजनीश कुमार उपाध्याय, अखिलेश पाल, रजनीश गुप्ता, रित्विक सिंह, पूजा तिवारी, बीना सिंह, सिल्पी सिंह, अंजलि गुप्ता। डीएवी अनपरा के शत प्रतिशत पाने वालों में चार छात्राएं नम्रता भट्ट, कीर्ति, चारूल सिंह, शिखा पांडेय तथा तीन छात्र विश्वजीत, निखिल कुमार तथा अमित कुमार गुप्ता है। डीएवी के बीना तथा डीएवी अनपरा के प्राचार्य जेपी मिश्र ने छात्रों को इस सफलता के लिए बंधाई दी है। चूंकि ऊर्जांचल के अन्य कालेजों का रिजल्ट अब तक नहीं मिल पाया है। अंदेशा है कि जानकारी मिलने के बाद इस संख्या में और इजाफा हो सकता है।
अनपरा/बीना। ऊर्जांचल के युवाआें ने आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के बाद दसवीं की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में भी परचम लहराने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। अनपरा डीएवी पब्लिक स्कूल के सात तथा बीना डीएवी पब्लिक स्कूल के दस छात्र/छात्राओं ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर ऊर्जांचल का गौरव बढ़ाया।
डीएवी बीना पब्लिक स्कूल में कुल 94 बच्चों ने दसवीं का परीक्षा दिया था। इसमें से दस बच्चों ने सीजीपीए-10 प्राप्त किया। सीजीपीए का अर्थ होता है कम्यूलेटिव ग्रेड परसेंटेज एग्रीगेट। इसी तरह अनपरा डीएवी में कुल 115 बच्चों ने दसवीं की परीक्षा दी थी जिसमें सात बच्चों ने शत-प्रतिशत मार्क प्राप्त किए। इसके अलावा इस विद्यालय के दो बच्चों ने 9.8 तथा एक दर्जन से अधिक बच्चों ने नौ के ऊपर अंक पाए। शत-प्रतिशत अंक पाने वालों में डीएवी बीना की मरिनल झा, नवनीत राज, रजनीश कुमार उपाध्याय, अखिलेश पाल, रजनीश गुप्ता, रित्विक सिंह, पूजा तिवारी, बीना सिंह, सिल्पी सिंह, अंजलि गुप्ता। डीएवी अनपरा के शत प्रतिशत पाने वालों में चार छात्राएं नम्रता भट्ट, कीर्ति, चारूल सिंह, शिखा पांडेय तथा तीन छात्र विश्वजीत, निखिल कुमार तथा अमित कुमार गुप्ता है। डीएवी के बीना तथा डीएवी अनपरा के प्राचार्य जेपी मिश्र ने छात्रों को इस सफलता के लिए बंधाई दी है। चूंकि ऊर्जांचल के अन्य कालेजों का रिजल्ट अब तक नहीं मिल पाया है। अंदेशा है कि जानकारी मिलने के बाद इस संख्या में और इजाफा हो सकता है।