सोनभद्र। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा का परिणाम बृहस्पतिवार की देर शाम घोषित हो गया। काफी इंतजार के बाद शाम साढे़ सात बजे जब इंटरनेट पर रिजल्ट दिखने शुरू हुए तो छात्रों की उत्सुकता बढ़ गई।
राबर्ट्सगंज में देर रात तक मिले परिणामों के अनुसार आस्था वर्मा का सीजीपीए 9.6 तथा मदैनिया के कामेश का 9.6 सीजीपीए रहा। अच्छे ग्रेड मिलने पर जहां छात्र खुशी से उछल रहे थे, वहीं कुछ कम अंक हासिल करने वाले छात्र थोड़े मायूस दिखे। सीबीएसई बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट आने की घोषणा पूर्व में ही हो गई थी। ऐसे में छात्र बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। छात्रों के लिए एक-एक पल काटना मुश्किल दिख रहा था। शाम सात बजे रिजल्ट आते ही छात्रों के चेहरे पर विभिन्न रंग दिखने लगे। राबर्ट्सगंज की आस्था वर्मा हिंदी गणित और सामाजिक विज्ञान में शत प्रतिशत सफलता मिली है, जबकि अंग्रेजी और विज्ञान में नौवीं ग्रेड मिली है। इसी तरह अविनाश पांडेय ने 9.5 सीजीपीए प्राप्त किया।
हर्ष वर्धन गुप्ता का 9.3, शशिशेखर का 9.3 और तनिष्क का 9.4 सीजीपीए रहा। इसी तरह दीपशिखा ने 9.4 सीजीपीए हासिल किया है। नितिशा श्रीवास्तव का सीजीपीए 9.4 रहा। यह सभी बच्चे संत जोसेफ कान्वेंट स्कूल के छात्र हैं। बच्चों की सफलता पर अभिभावक भी खुश नजर आए। इसी तरह मदैनिया निवासी डीएवी के छात्र कामेश पुत्र अनिल कुमार ने 9.6 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे क्षेत्र में नाम रोशन किया है। पुरानी मस्जिद गली निवासी मुजम्मिल खां ने 9.3 प्रतिशत अंक हासिल की है। डीएवी पब्लिक स्कूल के अंकित चौहान 9.2,अनुराग सिंह 9.2, शुभम सिंह 9.2, प्रज्ञा निधि पांडेय 9.4, आयुषि जायसवाल 9.4 ने सीजीपीए ग्रेड हासिल किया है।