शक्तिनगर। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की नौवीं बैठक नार्दर्न कोलफील्ड्स खड़िया परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक के सम्मेलन हाल में जय नरायण सिंह महाप्रबंधक एनटीपीसी सिंगरौली की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित करके आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय उपनिदेशक राकेश कुमार तथा एनसीएल खड़िया के मुख्य महाप्रबंधक मुरली राम तथा बीना के भी सीजीएम उपस्थित थे। नराकास के अध्यक्ष राकेश कुमार को पुष्प-गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।
जनपद के 36 से अधिक विभागों के प्रमुख/ प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें एनसीएल खड़िया, ककरी, बीना, रिहंद, सिंगरौली, पावर ग्रिड रिहंद, बीएसएनएल आदि ने भाग लिया। बैठक में राजभाषा के प्रगामी प्रयोग को बढ़ाने के लिए अनेक मुद्दों जैसे की नराकास पत्रिका, यूनिकोड, राजभाषा अनिनियम 3(3)का अनुपालन, हिंदी की तिमाही प्रगति रिपोर्ट का समय से प्रेषण, हिंदी पत्राचार में वृद्धि, प्रतियोगिताओं, हिंदी कार्यशाला का आयोजन आदि विविध विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। हिंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए एनटीपीसी रिहंद को प्रथम राजभाषा शील्ड एवं एनसीएल खड़िया को द्वितीय राजभाषा शील्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक (कार्यान्वयन) राकेश कुमार ने राजभाषा विभाग के वार्षिक कार्यक्रम 2012-13 के अंतर्गत हिंदी के लक्ष्य पर विशेष चर्चा की तथा विभाग प्रमुख प्रतिनिधियों से उनके क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर एनटीपीसी रिहंद द्वारा हिंदी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें एनटीपीसी शक्तिनगर के अवर अधिकारी राजभाषा शिवकरण दूबे वेदराही को प्रथम, प्रमोद कुमार पांडेय को द्वितीय तथा एनटीपीसी रिहंद के दीपक श्रीवास्तव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।