बैढ़न। सिंगरौली महोत्सव के दूसरे दिन बुधवार की रात राजमाता चून कुमारी स्टेडियम में मौजूद हजारों लोग तीजन बाई के नृत्य-गायन पर झूम उठे। पंडवानी नृत्य लोगों को खूब भाई। इस क्रम में रागिनी रेनू ने भी अपने सूफियाना गायन से समा बांधा। कार्यक्रम प्रस्तुति के क्रम में अन्य कलाकारों ने भी दर्शकों को मुग्ध किया।
दूसरे दिन का कार्यक्रम सांसद गोविंद मिश्रा के दीप प्रज्वलन से प्रारंभ हुआ। इस दौरान सांसद श्री मिश्रा ने महोत्सव में आए कलाकारों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सिंगरौली की जनता महोत्सव पर मुग्ध है। यह इस समारोह की सफलता की गाथा बयां करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सिंगरौली विकास योजना की तारीफ की। तत्पश्चात महोत्सव का आगाज रंगारंग कार्यक्रम से हुआ। पुष्पिता मुखर्जी एवं उनके दल द्वारा ओडिसी शास्त्रीय नृत्य तथा लोक गीत, संगीत प्रस्तुत किया गया। अनुकृति कलाकेंद्र दमोह के कलाकारों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इस दौरान राधा-कृष्ण का स्वरूप धरे कलाकारों ने जो प्रस्तुति की उससे लोग भक्तिभाव में डूब गए। पांडवानी शैली की विख्यात नृत्य गायिका तीजन बाई को देख लोग झूम उठे। जब तक वह मंच पर रहीं दर्शक तालियां बजाते रहे। इसी क्रम में रागिनी रेनू ने सूफियाना गायन दमादम मस्त कलंदर, गगन गुफा में अजिर बरसे सुनाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुग्ध किया। गणमान्य व्यक्तियों में सिंगरौली के विधायक रामलल्लू वैश्य, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राधा सिंह, विधायक रामचरित्तर, विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जिला कलेक्टर एम सेलवेंद्रन, एसपी इरशाद वली आदि मौजूद रहे।