रेणुकूट। बदहाल बिजली व्यवस्था के विरोध में मुर्धवा के क्षेत्र में पंचायत सदस्य व प्रमुख समाजसेवी शिव प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह का लगातार पांचवें दिन भी अनशन जारी रहा। वहीं, प्रशासन के रवैए से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।
बिजली विभाग के एसडीओ सुनील पांडेय बुधवार को शाम अनशन स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने अनशनकारी को मनाने का भरसक प्रयास किया। दस एमवीए के ट्रांसफार्मर के लिए 69 लाख रुपये का बजट पास हो गया है। क्षेत्र में शीघ्र ही ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा। श्री पांडेय ने बबलू सिंह को अनशन तोड़ने का आग्रह करते हुए लिखित आश्वासन देने की बात कही। इस पर बबलू सिंह ने कहा कि जब तक क्षेत्र में ट्रांसफार्मर नहीं लग जाता तब तक अनशन जारी रहेगा। दूसरी ओर चिकित्सक डा. राजीव रंजन ने बबलू सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए बताया कि अनशनकारी का वजन छह किलो तक घट गया है। इस अवसर पर सोहनराम, मुकेश, अखिलेश मिश्रा, सरोज सिंह गौतम आदि उपस्थित थे।