{"_id":"63721","slug":"Sonbhadra-63721-63","type":"story","status":"publish","title_hn":"वार्ता विफल होने से कामगार भड़के ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वार्ता विफल होने से कामगार भड़के
Sonbhadra
Updated Fri, 25 May 2012 12:00 PM IST
ओबरा। यूपी बिजली बोर्ड इंप्लाइज यूनियन के बैनरतले परियोजना के मुख्य द्वार पर कामगारों द्वारा किए जा रहे क्रमिक अनशन के दौरान बुधवार को परियोजना प्रबंधन व संगठन के बीच 17 सूत्री मांगों को लेकर घंटों चली वार्ता विफल रही, जिसको लेकर संगठन ने क्रमिक अनशन जारी रखने का ऐलान किया। मांगों को लेकर आठवें जत्थे पर मोहम्मद आलवीन, सुदामा प्रसाद, चंद्रिका, अमरनाथ शर्मा, लालमन पटेल को पदाधिकारियों ने माला पहना कर क्रमिक अनशन पर बैठाया। कामगाराें ने नारेबाजी कर प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया।
सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष राज बहोर पटेल ने कहा कि बुधवार को परियोजना प्रबंधन व संगठन के बीच हुए वार्ता विफल रही। प्रबंधन अपनी अड़ियल रवैये पर अड़ा रहा तो कामगार आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।। संगठन आपातकालीन बैठक कर आंदोलन की अगली रणनीति तैयार करेगा। उन्हाेंने कहा कि कामगार मांगाें को लेकर प्रबंधन से आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कामगारों का शोषण किसी भी दशा में संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन से हुई द्विपक्षीय वार्ता विफल रही। संगठन किसी भी समय आमरण अनशन की शुरुआत कर सकता है। प्रबंधन के रवैये से कामगारों में रोष व्याप्त है। सभा में लालचंद, अरुण पासवान, राजू सिंह, राम कुमार चौरसिया, वीरेंद्र शर्मा, दिनेश, गजेंद्र सिंह, मंगरू चौरसिया, टीडी मौर्य, शिव उजागर, मोहन प्रसाद, एचएन शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन सतीश कुमार ने किया।
ओबरा। यूपी बिजली बोर्ड इंप्लाइज यूनियन के बैनरतले परियोजना के मुख्य द्वार पर कामगारों द्वारा किए जा रहे क्रमिक अनशन के दौरान बुधवार को परियोजना प्रबंधन व संगठन के बीच 17 सूत्री मांगों को लेकर घंटों चली वार्ता विफल रही, जिसको लेकर संगठन ने क्रमिक अनशन जारी रखने का ऐलान किया। मांगों को लेकर आठवें जत्थे पर मोहम्मद आलवीन, सुदामा प्रसाद, चंद्रिका, अमरनाथ शर्मा, लालमन पटेल को पदाधिकारियों ने माला पहना कर क्रमिक अनशन पर बैठाया। कामगाराें ने नारेबाजी कर प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया।
सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष राज बहोर पटेल ने कहा कि बुधवार को परियोजना प्रबंधन व संगठन के बीच हुए वार्ता विफल रही। प्रबंधन अपनी अड़ियल रवैये पर अड़ा रहा तो कामगार आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होंगे।। संगठन आपातकालीन बैठक कर आंदोलन की अगली रणनीति तैयार करेगा। उन्हाेंने कहा कि कामगार मांगाें को लेकर प्रबंधन से आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कामगारों का शोषण किसी भी दशा में संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन से हुई द्विपक्षीय वार्ता विफल रही। संगठन किसी भी समय आमरण अनशन की शुरुआत कर सकता है। प्रबंधन के रवैये से कामगारों में रोष व्याप्त है। सभा में लालचंद, अरुण पासवान, राजू सिंह, राम कुमार चौरसिया, वीरेंद्र शर्मा, दिनेश, गजेंद्र सिंह, मंगरू चौरसिया, टीडी मौर्य, शिव उजागर, मोहन प्रसाद, एचएन शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन सतीश कुमार ने किया।