रेणुकूट। हिण्डाल्को आफीसर्स क्लब द्वारा संस्थान के प्रशासनिक कालोनी परिसर स्थित ई-टाइप लान में आफीसर्स क्लब की ब्लू लेवल आर्मी एवं बैचलर हास्टल की मावेरिक्स टीमों के बीच मैच हुआ। ब्लू लेवल टीम के निर्मल सेन कप्तान, विजय डोगरा, डा. अशेष सरन, प्रमोद उपाध्याय, विवेक श्रीवास्तव, राजीव झुनझुनवाला, डा. नवनीत टंडन, संजय अभीष्ट, कृष्ण कुमार अबुसरिया एवं मावेरिक्स टीम की ओर से विभव गुप्ता कप्तान, प्रद्युम्न बोरा, निखिल गौरव, सुयश माहेश्वरी, अमित झा, आतीब वाहिदी, गौरव अवस्थी, सौरव कुमार व अनमोल श्रीवास्तव ने रोशनी में कैनवस बाल से मैच खेला। प्रथम मैच में ब्लू लेवल की टीम ने खेलते हुए निर्धारित दस ओवरों में आठ विकेट पर 60 रन बनाए। जवाब मावेरिक्स की टीम दस ओवरों में मात्र 23 रन बना कर सिमट गई। इसी तरह दूसरे मैच में ब्लू लेवल की टीम ने निर्धारित दस ओवर मेें सात विकेट पर 34 रन बनाया। जवाब में मैवेरिक्स टीम ने पांच ओवर में लक्ष्य पूरा कर जीत कर मैच को बराबरी कर लिया। इसके बाद सुपर ओवर छह बाल पर मैवेरिक्स टीम ने एक विकेट पर पांच रन बनाया, जिसके जवाब में ब्लू लेवल ने दो विकेट के नुकसान पर छह रन बना कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। मैच के बाद सौरव कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, निखिल गौरव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सुयश माहेश्वरी को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र रक्षक, विवेक श्रीवास्तव को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि हिण्डाल्को के संयुक्त अध्यक्ष फैब्रिकेशन निर्मल्या सेन ने दोनों टीमों के साथ साथ व्यक्तिगत पुरस्कारों से खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।