रामगढ़ (सं.)। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के बेलगाई ग्राम पंचायत अंतर्गत थुबिया गांव में बृहस्पतिवार की सुबह घर में फंदे से लटकता युवक का शव मिला। युवक की मौत से घर में हड़कंप मच गया। युवक ने क्यों फांसी लगाई इसका पता नहीं चला।
गांव निवासी राकेश शुक्ल (32) पुत्र राधेश्याम शुक्ल बुधवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में बच्चों के साथ सो गया। उसकी पत्नी विभा आंगन में सोयी थी। रात में किसी वक्त राकेश ने गमछे के सहारे धरन में फंदा लगाकर झूल गया। सुबह जागने पर लोगों ने राकेश को फंदे से लटकता देखा तो सन्न रह गए। घर में शोर शराबा सुनकर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मृतक की पत्नी विभा ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।