सोनभद्र। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रोंमें स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रखे गए एएनएम का रिनिवल न किए जाने को लेकर कार्यकत्रियों ने बुधवार को सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकत्रियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन सीएमओ को सौंपा।
इसके पूर्व हुई सभा में एएनएम कार्यकत्रियों ने कहा कि हम लोग पूरी निष्ठा से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं। हम लोगों की नियुक्ति दिसंबर 2012 तक के लिए की गई थी लेकिन 31 मार्च के बाद हम लोगों को कार्य से हटा दिया गया। दो माह बीतने के बाद भी कार्य पर नहीं रखा गया। इससे एएनएम कार्यकत्रियों और उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गई है। कहा कि एएनएम को हटाने से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में कार्यकत्रियों को काम पर रखा जाना आवश्यक है। प्रदर्शन करने वालों में शोभा, उर्मिला, इंदू, रूपा, निंदला, रीता, सितारा, विद्या, अनिता, विद्यावती, मंजू, उषा, सरस्वती आदि शामिल रहीं।