विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र केे विंढमगंज-कोन मार्ग पर स्थित ओझा पहाड़ी के समीप पुलिस ने झारखंड की ओर वध के लिए ले जाए जा रहे दर्जनों पशुओं के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ कर जेल भेज दिया।
विंढमगंज पुलिस ने बुधवार को सुबह आठ बजे ओझा पहाड़ी के पास शरीफ अंसारी पुत्र अकलु अंसारी निवासी गढ़वा, झारखंड व महबूब पुत्र रहीम अंसारी निवासी अघौरी, झारखंड को गिरफ्तार कर गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वाहन से नौ गायें व 14 बैलों को बरामद किया गया, जो वध के लिए झारखंड भेजे जा रहे थे। पुलिस ने पशुओं को ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया। बता दें कि एक माह के अंदर पुलिस ने अब तक वध के लिए ले जा रहे सैकड़ों पशुओं को ग्रामीणों को सुपूर्द किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सुपुर्द किए गए कुछ पशुओं को कुछ लोग झारखंड के विलासपुर में लगने वाले पशु मेेले में बेच दे रहे हैं।