सोनभद्र। जुगैल थाना क्षेत्र के सेमिया गांव में बुधवार की सुबह करीब आठ बजे बेकाबू बाइक से गिरकर तनबुड़ूक नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने खून से लथपथ युवक को स्थानीय एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने तनबुड़ूक की हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों ने युवक की हालत में सुधार न होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।