सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के बघनारी गांव में सोमवार को किसी बात से नाराज होकर एक नशेड़ी पति ने लाठी-डंडे से पत्नी को पीट कर घायल कर दिया। शोेर, शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच गए और नेशेड़ी से पत्नी को बचाया। बुधवार को जिला अस्पताल में मायके वालों ने विवाहिता का इलाज कराया। पीडि़त ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर दोषी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
जिला अस्पताल में बुधवार को उपचार के दौरान विवाहिता शीला ने बताया कि 21 मई की शाम चार बजे घरेलू कार्य कर रही थी। उसी दौरान नशे में धुत होकर मेरा पति आया और लाठी-डंडे से पीटने लगा। चीख, पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य बीच, बचाव करने के लिए गए तो वे उनसे भी उलझ गया। शोर, शराबा सुनकर पड़ोसी पहुंच गए मगर नशेड़ी पति किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। पिटाई करने के बाद पति घर से निकाल दिया। दोबारा घर में पैर नहीं रखने तथा जान से मारने की धमकी दी। पति के बड़े भाई ने घायलावस्था में बच्चों संग मायके रैपुरा पहुंचाया। पीडि़त का आरोप है कि पूर्व में तीन, चार बार पति उसकी पिटाई कर चुका है। लोकलाज के डर से घटना की सूचना मायके वालों को नहीं दी। पति के बढ़ते अत्याचार से ऊबकर पत्नि ने थाने में लिखित शिकायत की।